23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेल्स टैक्स ऑफिसर के घर दिनदहाड़े डाका

मां-बाप को बंधक बना कर लूटे छह लाख पिता एनएमडीसी छत्तीसगढ़ से सेवानिवृत्त इंजीनियर तिलकामांझी थानाक्षेत्र के न्यू शिवपुरी कालोनी की घटना भागलपुर : तिलकामांझी थानाक्षेत्र के पॉश काॅलोनी में बाइक से आये आधा दर्जन डकैतों ने गुरुवार को दिनदहाड़े करीब पौने एक घंटे तक सेल्स टैक्स ऑफिसर (ऑडिट) के मां-बाप को बंधक बनाकर लूटते […]

मां-बाप को बंधक बना कर लूटे छह लाख

पिता एनएमडीसी छत्तीसगढ़ से सेवानिवृत्त इंजीनियर
तिलकामांझी थानाक्षेत्र के न्यू शिवपुरी कालोनी की घटना
भागलपुर : तिलकामांझी थानाक्षेत्र के पॉश काॅलोनी में बाइक से आये आधा दर्जन डकैतों ने गुरुवार को दिनदहाड़े करीब पौने एक घंटे तक सेल्स टैक्स ऑफिसर (ऑडिट) के मां-बाप को बंधक बनाकर लूटते रहे. इस दौरान मकान के सभी खिड़की दरवाजे को बंद कर बदमाश विरोध करनेवाले हर व्यक्ति को पिस्तौल की बट से मारते रहे और दो कमरों में रखे सभी जेवर व नगदी ढूंढते रहे. अंत में आॅफिसर के घर में रखा करीब छह लाख का गहना व 40 हजार नगदी पर डाका डाला और मौके से फरार हो गये.
डकैतों को भागते देख सेल्स टैक्स ऑफिसर के पिता ने शोर मचाते हुए दौड़ाया भी, लेकिन लोगों की अनदेखी ने बदमाशों को आराम से भाग जाने दिया. इस डकैती में सेल्स टैक्स ऑफिसर की मां गंभीर रूप से घायल है, जबकि पिता आंशिक. घटना तिलकामांझी थानाक्षेत्र के न्यू शिवपुरी कालोनी की है. देर रात एसएसपी मनोज कुमार और सिटी डीएसपी शहरयार अख्तर पीड़िता के घर पहुंचे और मामले की जानकारी ली.
रीता सिंह बतौर सेल्स टैक्स ऑफिसर(ऑडिट) भागलपुर में कार्यरत हैं. इनका न्यू शिवपुरी कालोनी तिलकामांझी में मकान है. बीते दिसंबर माह से रीता सिंह के साथ इनके पिता आरपी सिंह (एनएमडीसी छत्तीसगढ़ से रिटायर्ड इंजीनियर) व माता मंजू देवी रह रही है. आरपी सिंह ने बताया कि गुरुवार को दोपहर बाद करीब साढ़े तीन बजे वह अपने नाती हिमनिश व हर्शिल के साथ मकान के प्रथम तल स्थित एक कमरे में सो रहे थे. जबकि पत्नी मंजू देवी बरामदे में बैठी हुई थी. इसी दौरान आधा दर्जन लोग प्रथम तल स्थित मकान में पहुंचे. उपर पहुंचे लोगों ने मंजू देवी से बताया कि वे लोग रेंट के बाबत मिलने आये हैं. मंजू देवी ने पति आरपी सिंह को बुलाया और दरवाजा खोल दिया.
जब तक लोग कुछ समझ पाते, तब तक तीन बदमाशों ने दोनों लोगों पिस्तौल का भय दिखा कर घेर लिया. पत्नी ने प्रतिरोध किया तो थ्री नॉट थ्री के बट से सिर, गर्दन और चेहरे पर मार कर घायल कर दिया. फिर कमरे में सोये दोनों नाती को जान से मारने की धमकी देते हुए चुप रहने को कहा. इसके बाद बदमाशों ने दोनों कमरा स्थित अलग-अलग दो आलमारी को खंगाला. इस दौरान डकैतों ने आलमारी के लॉकर में रखा सेल्स टैक्स ऑफिसर की कुल 10 तोले की ज्वेलरी (कुल करीब 120 ग्राम), पत्नी मंजू देवी की पांच तोले का ज्वेलरी (कुल करीब 60 ग्राम), एनएमडीसी द्वारा दिया गया 15 से 20 सोने का सिक्का (कुल करीब 200 ग्राम)
व 50 हजार नकद लूटे और बैग में भरकर दो बाइक पर बैठ भागने लगे. आरपी सिंह ने बताया कि जब बदमाश भाग रहे थे तो इस दौरान एक बदमाश छूट गया. वे चिल्लाते हुए उसको पकड़ने दौड़े, लेकिन बदमाश आसानी से हवाई अड्डा की तरफ फरार हो गये. इसके बाद आरपी सिंह ने घटना की सूचना आॅफिस गयी बेटी रीता सिंह और बाद में तिलकामांझी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे तिलकामांझी थाने के प्रभारी संजय कुमार सत्यार्थी अपने दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और पीड़ितों से बातचीत की. बाद में घायल आरपी सिंह व मंजू देवी का सदर अस्पताल में मेडिकल कराया गया. देर शाम तिलकामांझी थाने में पीड़ित पक्ष द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया है.
सेल्स टैक्स ऑफिस भागलपुर में ऑडिटर के पद पर कार्यरत हैं रीता
मुखिया को छोड़ सभी युवा थे
पीड़ित आरपी सिंह ने बताया कि डकैतों का जो मुखिया था, उसी की उम्र 45 वर्ष थी. बाकी सभी की उम्र 25 से 30 के बीच रही होगी. अगर बदमाश पकड़ में आ जाये, तो आसानी से उनकी पहचान उनकी पत्नी कर लेगी.
घर के चप्पे-चप्पे से वाकिफ थे डकैत
जिस तरह बीच आबादी वाले मकान में आधे से पौने एक घंटे तक आराम से मारपीट कर डकैती की और मकान के नीचे रह रहे किरायेदारों तक को भनक नहीं लगी. इससे यह प्रतीत होता है कि बदमाशों को घर के चप्पे-चप्पे की जानकारी थी. बदमाशों ने कमरे में जाकर दोनों आलमारी व एक रैक को छोड़कर कुछ भी नहीं खंगाला. डकैती के मास्टर माइंड ने तब ही डकैती की योजना बनायी, जब घर में बेटी नहीं थी. ऊपर के किरायेदार नहीं थे. घर पर सिर्फ मां-बाप व दो छोटे बच्चे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें