कहलगांव : रानी दियारा पश्चिमी टोला व सिमरिया टोला के करीब दो सौ कटाव पीड़ित परिवारों ने कहलगांव में बिहार सरकार, एसएसवी कॉलेज, गंगा पंप परियोजना तथा शारदा पाठशाला की जमीन पर घर बना लिया है. एक माह से रानी दियारा में कटाव हो रहा है. कटाव पीड़ित परिवार पिछले 15 दिनों से इन जगहों पर घर बना रहे थे. इससे पूरी तरह से अनभिज्ञ प्रशासन की नींद बुधवार को खुली. कहलगांव के सीओ राधामोहन सिंह पुलिस के साथ स्थल पर पहुंचे और लोगों को घर नहीं बनाने की हिदायत दी, लेकिन कटाव पीड़ित परिवार आशियाना बनाने में जुटे रहे.
Advertisement
रानी दियारा के कटाव पीड़ितों ने सरकारी जमीन पर बनाया घर
कहलगांव : रानी दियारा पश्चिमी टोला व सिमरिया टोला के करीब दो सौ कटाव पीड़ित परिवारों ने कहलगांव में बिहार सरकार, एसएसवी कॉलेज, गंगा पंप परियोजना तथा शारदा पाठशाला की जमीन पर घर बना लिया है. एक माह से रानी दियारा में कटाव हो रहा है. कटाव पीड़ित परिवार पिछले 15 दिनों से इन जगहों […]
अब तक कट चुके हैं 60 घर : रानी दियारा पंचायत अंतर्गत किसनदासपुर, रानी दियारा सिमरिया टोला व पश्चिमी टोला के दो सौ से भी अधिक परिवार वर्षों से गंगा के कटाव का दंश से झेल रहे हैं. पिछले 15 दिनों में रानी दियारा पश्चिमी टोला के करीब 60 घर गंगा में विलीन हो चुके हैं. सिमरिया टोला के 125 परिवारों की हालत भिखारी जैसी हो गयी है. इनके पुनर्वास की व्यवस्था आज तक नहीं हो पायी है.
इन जगहाेें पर किया अतिक्रमण : शंकर साह विक्रमशिला महाविद्यालय की 16 एकड़ 40 डिसमिल और इंटर स्तरीय शारदा पाठशाला की छह एकड़ 96 डिसमिल, शिवकुमारी पहाड़ और इसके आसपास बिहार सरकार की करीब सौ एकड़ जमीन के अलावा बटेश्वर स्थान गंगा पंप नहर परियोजना की दर्जनों एकड़ जमीन पर कटाव पीड़ितों ने अतिक्रमण कर लिया है. शिवकुमारी पहाड़ पर पांच हजार से भी अधिक परिवार अरसे से रह रहे हैं. यहां झोपड़ियों के अलावा दर्जनों पक्का घर भी बन गये हैं. प्रशासन की चुप्पी के कारण इस पहाड़ का सौंदर्य खत्म हो गया है.
कहते हैं सीओ : कहलगांव के सीओ राधामोहन सिंह ने कहा कि कटाव पीड़ित परिवारों को सरकारी जमीन पर जबरन घर नहीं बनाने को कहा गया है. यदि इन लोगों ने घर बनने का काम बंद नहीं किया, तो कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement