भागलपुर : सृजन महिला विकास समिति से मजबूती के साथ संबंध रखने वाले कई ओहदेदारों के पैसे शहर के कई बेशकीमती भूखंड पर लगे हुए हैं. शहर के आधे वैसे भूखंड, जिनकी कीमत करोड़ों में है, उनकी खरीद में सृजन समिति की राशि लगी हुई हैं. इतना ही नहीं, शहर के कई बड़े अपार्टमेंट और […]
भागलपुर : सृजन महिला विकास समिति से मजबूती के साथ संबंध रखने वाले कई ओहदेदारों के पैसे शहर के कई बेशकीमती भूखंड पर लगे हुए हैं. शहर के आधे वैसे भूखंड, जिनकी कीमत करोड़ों में है, उनकी खरीद में सृजन समिति की राशि लगी हुई हैं. इतना ही नहीं, शहर के कई बड़े अपार्टमेंट और होटलों में भी इनका पैसा लगा हुआ है. सृजन से संबंध रखने वालों की लंबी सूची है, जिन्होंने सृजन के पैसे को देश में ही नहीं, विदेशों में भी लगाया है.
सृजन से संबंध रखे वाले हर दिन पैसे को आगे बढ़ाने में लगे हुए थे, लेकिन बीच में यह मामला उजागर हुआ, तो परत-दर-परत एक-एक कर मामलों का खुलासा होने लगा. शहर के कई बड़े कपड़े और टेलीविजन, फ्रिज सहित सभी सामान रखे जाते हैं. जब से इसकी जांच हुई है जब से ये नेता और रसूखदार लोग शहर ही नहीं, देश
शहर के बेशकीमती भूखंडों पर…
छोड़ विदेश भागे हुए हैं, तो कुछ इसी जगह पर रह कर मामले को निबटाने की कोशिश में लगे हैं. भागलपुर से सबौर तक के एक सत्ता पक्ष के नेता ने करोड़ों रुपये की जमीन की खरीद की है. इतना ही नहीं, सृजन के पैसे को ही एक विवि में ठेकेदारी पर काम करने में भी लगाया गया था. सबौर के एक नेता ने तो देश के कोने-कोने में रुपये का व्यवसाय फैला रखा है.
सृजन के कार्यक्रम में कई मंत्री और प्रशासनिक अधिकारिरयों भी आते रहे : सृजन समिति के कार्यक्रम में कई बड़े लोग आते थे. इतना ही नहीं, कई मंत्री, सांसद, विधायक भी इस कार्यक्रम में शरीक होते थे. शहर के एक बड़े नेता से सृजन समिति में अच्छे संबंध रहे हैं, जिसका फायदा सभी लोग और उनके करीबी उठाते रहे हैं. हर दिन इस जगह पर हर कोई आता-जाता रहता था. इस समिति की दुकान में रखे कई मंहगी साड़ी भी साथ ले जाते थे. एक साल पहले एक बड़े अधिकारी की पत्नी को महंगी साड़ी नहीं मिलने के मामले ने चर्चाओं का बाजार गरम कर दिया था. वे अधिकारी अभी जांच के काम में लगे हुए हैं.
बंद हो सकते हैं कई बड़े प्रतिष्ठान
इस मामले के बाद शहर के लोगाें पर पुलिस नजर है. पुलिस महकमा इन इनकी गतिविधियों पर नजर रखा हुआ है. शुक्रवार को शहर में यह बात फैली कि पुलिस कई दुकानों को सील करेगी. इसको लेकर दुकानदारों में में बेचैनी छायी रही. अगर दुकान सील हुआ तो हमलोग कहां जायेंगे. वहीं शहर में कई ऑडी कार चलाने वाले शहर से बाहर चले गये हैं. जो लोग कल तक हर बात पर बयानबाजी करते थे, वे आज तक चुप हैं.