भागलपुर : सृजन समिति और बैंकों द्वारा की गयी सरकारी राशि के गबन को लेकर गुरुवार को सत्ता के गलियारों में खूब चर्चा रही. बिहार की सत्ताधारी पार्टी भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अभय वर्मन ने कहा कि जिस तरह जनता के रुपये का विचलन हुआ है, इस मामले की पूरी जांच कर मामले में शामिल लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाये. उन्होंने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि मेरी पार्टी का कोई भी सदस्य इस प्रकरण में शामिल नहीं हैं. पार्टी का हर कार्यकर्ता अनुशासन प्रिय हैं.
एआइसीसी सदस्य प्रवीण सिंह कुशवाहा ने इस घाेटाले की जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में सीबीआइ से कराने की मांग की. उन्होंने कहा कि इस मामले में सत्ता पक्ष के नेता भी शामिल हैं. अगर निष्पक्ष जांच हो तो यह तीन सौ करोड़ नहीं हजारों करोड़ का घोटाला है. वहीं इस मामले में कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष विनय शर्मा ने कहा कि इस मामले में कड़ी जांच होनी चाहिए. इसमें सरकार राशि की बंदर बांट हुई है. उन्होंने यह भी कहा है कि एक निजी बैंक के हवाले इतनी बड़ी राशि कर देना अपने आप में संदिग्ध है.