21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजनीित के गलियाराें में चर्चाओं का बाजार गरम

भागलपुर : सृजन समिति और बैंकों द्वारा की गयी सरकारी राशि के गबन को लेकर गुरुवार को सत्ता के गलियारों में खूब चर्चा रही. बिहार की सत्ताधारी पार्टी भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अभय वर्मन ने कहा कि जिस तरह जनता के रुपये का विचलन हुआ है, इस मामले की पूरी जांच कर मामले में शामिल […]

भागलपुर : सृजन समिति और बैंकों द्वारा की गयी सरकारी राशि के गबन को लेकर गुरुवार को सत्ता के गलियारों में खूब चर्चा रही. बिहार की सत्ताधारी पार्टी भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अभय वर्मन ने कहा कि जिस तरह जनता के रुपये का विचलन हुआ है, इस मामले की पूरी जांच कर मामले में शामिल लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाये. उन्होंने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि मेरी पार्टी का कोई भी सदस्य इस प्रकरण में शामिल नहीं हैं. पार्टी का हर कार्यकर्ता अनुशासन प्रिय हैं.

एआइसीसी सदस्य प्रवीण सिंह कुशवाहा ने इस घाेटाले की जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में सीबीआइ से कराने की मांग की. उन्होंने कहा कि इस मामले में सत्ता पक्ष के नेता भी शामिल हैं. अगर निष्पक्ष जांच हो तो यह तीन सौ करोड़ नहीं हजारों करोड़ का घोटाला है. वहीं इस मामले में कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष विनय शर्मा ने कहा कि इस मामले में कड़ी जांच होनी चाहिए. इसमें सरकार राशि की बंदर बांट हुई है. उन्होंने यह भी कहा है कि एक निजी बैंक के हवाले इतनी बड़ी राशि कर देना अपने आप में संदिग्ध है.

बाहर गये रसूखदार, अपने लोगों से बनाये हैं संपर्क
हर पल की खबर भेजी जा रही है अपने लोगों को
जपा के पूर्व जिलाध्यक्ष ने कहा, मुझे पूरा विश्वास है कि मेरी पार्टी का कोई भी कार्यकर्ता इस मामले में लिप्त नहीं है
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा, भाजपा के कई नेता इस प्रकरण में शामिल
बाहर गये रसूखदार
वहीं सृजन से संबंध रखने वाले कई बाहर गये कई रसूखदार शहर में रह रहे लाेगों से इस मामले में संपर्क बनाये हुए हैं. वे अपने लोगों से पल-पल की खबर रखे हुए हैं. बाहर रहने के बाद भी इन रसूखदारों की नजर शहर पर है. वहीं इस मामले में कई लोग यहां की खबर भेज रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें