सन्हौला : सनोखर थाना क्षेत्र अंतर्गत एकचारी-महगामा मुख्य मार्ग के बगल में हुकमा गांव के पास मां चंडिके पेट्रोल पंप में बुधवार को दिनदहाड़े नकाबपोश अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर 31 हजार रुपये लूट लिये. भागने से पहले लुटेरों ने पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे का हार्ड डिस्क निकाल लिया.
Advertisement
सन्हौला में पेट्रोल पंप से दिनदहाड़े 31 हजार की लूट
सन्हौला : सनोखर थाना क्षेत्र अंतर्गत एकचारी-महगामा मुख्य मार्ग के बगल में हुकमा गांव के पास मां चंडिके पेट्रोल पंप में बुधवार को दिनदहाड़े नकाबपोश अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर 31 हजार रुपये लूट लिये. भागने से पहले लुटेरों ने पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे का हार्ड डिस्क निकाल लिया. जानकारी के अनुसार […]
जानकारी के अनुसार बुधवार को दिन के करीब 11 बजे एक बिना नंबर प्लेट का बोलेरो पेट्रोल पंप पर पहुंचा. बोलेरो पर चालक के अलावा एक नकाबपोश अपराधी सवार था. नकाबपोश अपराधी गाड़ी से नीचे उतरा और तेल दे रहे कर्मी की कनपटी पर हथियार सटा दिया. घबराये पंप कर्मी के पास से लुटेरे ने 31 हजार रुपये छीन लिये. इसके बाद उसने पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे का हार्ड डिस्क निकाल लिया, ताकि फुटेज में पुलिस को कुछ नहीं मिले.
पेट्रोल पंप पर उस वक्त एकमात्र कर्मी ही था, इसलिए अपराधी आसानी से घटना को अंजाम देकर निकल गया. अपराधियों के भागने के बाद पंप कर्मी ने घटना की सूचना सनोखर थाना के थानाध्यक्ष को दी. मौके पर पहुंच कर पुलिस ने पंप कर्मी से पूछताछ की और अपराधियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी शुरू की.
कहते हैं थानाध्यक्ष
थानाध्यक्ष नीरज कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
सनोखर थाना क्षेत्र के हुकमा गांव के पास की घटना
दिन के 11 बजे बोलेरो से मां चंडिके पेट्रोल पंप पर आये दो अपराधी
पंप पर उस वक्त मौजूद था एक ही कर्मी
एक नकाबपोश अपराधी ने कनपटी में हथियार सटा छीन लिये पैसे
सीसीटीवी कैमरे का हार्ड डिस्क भी निकाल लिया
गंगा में समा गये 15 घर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement