18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरोह की अापराधिक गतिविधि की रणनीति बनाता था प्रवीण

नवगछिया : गंगा दियारा में कमांडो गिरोह की आपराधिक गतिविधियों की रणनीति प्रवीण यादव ही बनाता था और वही संचालित भी करता था. इसकी गिरफ्तारी से कमांडो यादव गिरोह की कमर टूट गयी है. जल्द ही कमांडो यादव को भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा. अनिल यादव की हत्या सहित कई मामले में है आरोपित : […]

नवगछिया : गंगा दियारा में कमांडो गिरोह की आपराधिक गतिविधियों की रणनीति प्रवीण यादव ही बनाता था और वही संचालित भी करता था. इसकी गिरफ्तारी से कमांडो यादव गिरोह की कमर टूट गयी है. जल्द ही कमांडो यादव को भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

अनिल यादव की हत्या सहित कई मामले में है आरोपित :
करीब साढ़े तीन साल पहले इस्माइलपुर गंगा दियारा में हुए गैंगवार में अनिल मंडल मारा गया था. उसकी हत्या में भी प्रवीण यादव मुख्य आरोपित है. अनिल मंडल के मारे जाने के बाद भागलपुर व नवगछिया पुलिस जिला के गंगा दियारा इलाके की अधिकांश भूमि पर चल रहे अपराध के धंधे पर कमांडो गिरोह का कब्जा हो गया. प्रवीण यादव कमांडो के साथ मिलकर गंगा दियारा में जलकर लूट, फसल लूट और अवैध खनन में लगा था. हर बार वह पुलिस को चकमा देकर भाग जाता था. प्रवीण आर्म्स एक्ट व फसल लूट के मामले में भी आरोपित है.
आकार ले रहा संगठित अपराध
इन दिनों नवगछिया पुलिस जिले में कहीं भी संगठित अपराध देखने को नहीं मिलता है, लेकिन इस्माइलपुर, गोपालपुर व कहलगांव क्षेत्र के गंगा दियारा में कमांडो यादव के नेतृत्व में संगठित अपराध एक नया आकार ले रहा है.
पुलिस की दबिश से कमांडो ने दियारा छोड़ा !
इधर सूत्रों का कहना है कि पुलिस की अत्यधिक दबिश के कारण कमांडो ने इन दिनों दियारा छोड़ दिया है. वह मोबाइल फोन के माध्यम से ही अपने गिरोह को संचालित कर रहा है.
गैंगवार में अनिल यादव के मारे जाने के बाद गंगा दियारा में कमांडो गिरोह का वर्चस्व

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें