11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधायक गोपाल मंडल को मिली जमानत

भागलपुर: 2006 में जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल की डॉक्टर कृतिका गुप्ता को गोली मार देने की धमकी देने मामले में गोपालपुर के जदयू विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल को अग्रिम जमानत मिल गयी है. 26 मार्च को जिला सत्र न्यायाधीश की अदालत से अग्रिम जमानत मिलने के बाद बुधवार को विधायक […]

भागलपुर: 2006 में जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल की डॉक्टर कृतिका गुप्ता को गोली मार देने की धमकी देने मामले में गोपालपुर के जदयू विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल को अग्रिम जमानत मिल गयी है.

26 मार्च को जिला सत्र न्यायाधीश की अदालत से अग्रिम जमानत मिलने के बाद बुधवार को विधायक गोपाल मंडल ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी आरसी मालवीय की अदालत में उपस्थित होकर 10 हजार के दो बंधपत्र दाखिल किये. एक अप्रैल को विधायक के अग्रिम जमानत की सूचना सीजेएम कोर्ट को मिली थी.

बंधपत्र दाखिल करने के बाद गोपाल मंडल ने कहा कि उन्हें न्यायपालिका पर पूर्ण विश्वास था. वहीं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत ने पुलिस को यह भी आदेश दिया है कि अगर इनके विरुद्ध कोई भी प्रोसेस लंबित हो तो उसे बिना तामिल न्यायालय को वापस करें. 21 मार्च को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी आरसी मालवीय की अदालत ने विधायक के खिलाफ इश्तेहार जारी किया था. बता दें कि 19 सितंबर 2006 को जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल की डॉक्टर कृतिका को गोली मार देने की धमकी देने का आरोप है. मामले में सीजेएम कोर्ट ने 24 जनवरी 2013 को गोपाल मंडल के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था. वारंट जारी होने के बाद भी कोर्ट द्वारा निर्धारित तिथियों में विधायक की पेशी नहीं हुई थी. तब जाकर कोर्ट ने इश्तेहार जारी किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें