भागलपुर: मारवाड़ी पाठशाला में बुधवार को हाइस्कूल प्रधानों व डीडीओ (निकासी व व्ययन पदाधिकारी) की बैठक हुई. बैठक में योजना व गैर योजना मद में 2006-07 से लेकर 2012-13 तक में स्कूलों को प्राप्त राशि का उपयोगिता प्रमाणपत्र जमा करने का निर्देश आरडीडीइ राधे प्रसाद ने दिया. बैठक में डीइओ सूर्यदेव कुमार पासवान भी मौजूद थे. आरडीडीइ ने बताया कि गुरुवार को इसी उद्देश्य से बांका में हाइस्कूल प्रधानों की बैठक करनी है.
प्रधानों व डीडीओ को निर्देश दिया गया कि छह अप्रैल तक जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में उपयोगिता प्रमाण उपलब्ध करा दिया जाये. आठ अप्रैल को डीइओ कार्यालय से आरडीडीइ कार्यालय में जमा किया जायेगा. नौ अप्रैल को राज्य के प्रतिनिधि को सारे उपयोगिता प्रमाणपत्र सुपुर्द किया जायेगा. आरडीडीइ ने कहा कि 10 अप्रैल तक यह कार्य हर हाल में पूरा हो जाना है. उन्होंने कहा कि शैक्षणिक सत्र प्रारंभ हो गया है.
बच्चे बेहतर माहौल में पढ़ाई करे, इसके लिए सरकार ने निर्णय लिया है कि स्कूल में साफ सफाई, मरम्मत आदि के लिए स्कूल के विकास कोष से एक लाख तक निकासी की जा सकती है. विद्यालय को नये सत्र में सुंदर बनाना है. उत्क्रमित विद्यालय का शैक्षणिक सत्र दो मई से प्रारंभ करना है.