18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डायन कह घर से उठाया रेलवे ट्रैक पर मिली लाश

नवगछिया के रंगरा की घटना नवगछिया : नवगछिया के रंगरा ओपी थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर साक्षी धर्म कांटा के पीछे रहनेवाले बद्री साह की पत्नी फूलकुमारी की क्षत विक्षत लाश रेलवे के दस नंबर गुमटी के पास से बरामद किया गया है. महिला का शव रेलवे ट्रैक के बीचों-बीच था. शव के तीन […]

नवगछिया के रंगरा की घटना

नवगछिया : नवगछिया के रंगरा ओपी थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर साक्षी धर्म कांटा के पीछे रहनेवाले बद्री साह की पत्नी फूलकुमारी की क्षत विक्षत लाश रेलवे के दस नंबर गुमटी के पास से बरामद किया गया है. महिला का शव रेलवे ट्रैक के बीचों-बीच था. शव के तीन टुकड़े हो गये थे और उसकी लाश पूरी तरह से नग्न थी. लाश के पास से ही एक लाल रंग की साड़ी बरामद की गयी है. सुबह जैसे ही ग्रामीणों ने शव को देखा तो सूचना रंगरा पुलिस को दी. सूचना मिलते ही मौके पर दल बल के साथ पहुंचे रंगरा ओपी के थानाध्यक्ष अजय कुमार आजाद ने
आवश्यक छनबीन की और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया. घटना स्थल पर शव की शिनाख्त नहीं हो पायी थी. नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे मृत महिला के पति बद्री साह ने महिला के शव की शिनाख्त अपनी पत्नी के रूप में की. मृतका के पति बद्री शाह ने बताया कि उनका अस्थायी आवास मकनपुर के हरनाथचक में है.
डायन कह घर…
पिछले कुछ सालों से वह राष्ट्रीय राजमार्ग के बगल में स्थित साक्षी धर्म कांटा के पीछे रह रहे हैं. रविवार को रात में मकनपुर के हरनाथ चेक निवासी सिकंदर यादव, अरुण शाह, दो महिला व अन्य व्यक्ति उनके घर पर आये. सभी लोगों ने मिल कर उन्हें व उनके परिजनों के साथ गाली-गलौज और मारपीट करना शुरू कर दिया. आरोपितों में से एक के गाय का बछड़ा मर चुका था. सभी मान रहे थे कि फूलकुमारी ने ही तंत्र-मंत्र कर उसके बछड़े को मार दिया है. सभी फूलकुमारी को डायन समझ रहे थे. आरोपितों का विरोध करने पर उसके साथ भी बुरी तरह मारपीट करने लगे. अपनी जान बचाने के लिए वह मौके से भाग गये और सभी आरोपित मिल कर उसकी पत्नी फुलकुमारी को उठा ले गये. इसके बाद सोमवार की सुबह उनको पता चला कि रेलवे ट्रैक पर एक लाश है. जब उन्होंने लाश को देखा तो उन्हें पता चला की लास उसकी पत्नी फूलकुमारी देवी की है. बद्री शाह को आशंका है कि उसकी पत्नी के साथ अपराधियों ने मिल कर पहले दुष्कर्म किया फिर नग्न अवस्था में उसकी पत्नी की हत्या कर दी और घटना को रेल दुर्घटना का शक्ल देने के लिए रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया. हालांकि पुलिस ने मृत्यु का कारण रेल दुर्घटना बताया है. लेकिन महिला का शव पूरी तरह से नग्न होने के कारण यह स्पष्ट है कि महिला की हत्या कर उसे रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया है. इधर रंगरा ओपी थाने में मामले की प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. थानाध्यक्ष अजय कुमार आजाद ने बताया कि परिजनों के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. जल्द ही मामले का उद्भेदन कर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें