देवघर-भागलपुर मार्ग – चांदन थाना, कटोरिया थाना, सुईया थाना एवं बेलहर थाना
Advertisement
दुमका (हंसडीहा)-भागलपुर मार्ग – बौंसी थाना, बाराहाट थाना और रजौन थाना
देवघर-भागलपुर मार्ग – चांदन थाना, कटोरिया थाना, सुईया थाना एवं बेलहर थाना देवघर-भागलपुर मार्ग – चांदन एवं कटाेरिया के अलावा बांका एवं अमरपुर थाना गोड्डा-जमुई मार्ग – पंजवारा थाना, बाराहाट थाना, बांका थाना, कटोरिया थाना एवं आनंदपुर ओपी नवगछिया : नवगछिया जिले से आयी रिपोर्ट में भवानीपुर ओपी, परबत्ता थाना, इस्माइलपुर थाना, गोपालपुर थाना, रंगरा […]
देवघर-भागलपुर मार्ग – चांदन एवं कटाेरिया के अलावा बांका एवं अमरपुर थाना
गोड्डा-जमुई मार्ग – पंजवारा थाना, बाराहाट थाना, बांका थाना, कटोरिया थाना एवं आनंदपुर ओपी
नवगछिया : नवगछिया जिले से आयी रिपोर्ट में भवानीपुर ओपी, परबत्ता थाना, इस्माइलपुर थाना, गोपालपुर थाना, रंगरा ओपी और ढोलबज्जा थाना को संवेदनशील माना गया है जिनकी सीमा अन्य जिलों से लगती हैं. बताया गया है कि तस्करी को तरीका शराब माफिया बदल रहे हैं.
जिलों के एसपी से शराब को लेकर रिपोर्ट मांगी गयी थी. जिलों के विभिन्न थाना क्षेत्रों से शराब पकड़े जाने का साफ मतलब है कि बाहर से शराब लायी जा रही है. इसपर काम किया गया. शराब माफिया द्वारा इस अवैध कारोबार में नये तरीके इस्तेमाल किये जा रहे. महिलाओं और छात्रों का भी इस्तेमाल किये जाने की सूचना मिली है. संवदेशनशील थानाें को सतर्क किया गया है और कड़ी नजर रखी जा रही है ताकि इस अवैध कारोबार को बंद किया जा सके.
सुशील मानसिंह खोपड़े, जोनल आइजी भागलपुर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement