बुनकर सेवा केंद्र में राष्ट्रीय हस्तकरघा दिवस पर बोले सांसद
Advertisement
बुनकरों को पूंजी नहीं, हालत बदतर
बुनकर सेवा केंद्र में राष्ट्रीय हस्तकरघा दिवस पर बोले सांसद भागलपुर : बुनकर सेवा केंद्र की ओर से सोमवार को बरारी स्थित केंद्र कार्यालय में राष्ट्रीय हस्तकरघा दिवस समारोहपूर्वक हुआ. मुख्य अतिथि सांसद बुलो मंडल एवं विशिष्ट अतिथि जिला उद्योग केंद्र के जीएम एनके झा व पावरलूम विभर सर्विस सेंटर के उप निदेशक विनय कुमार […]
भागलपुर : बुनकर सेवा केंद्र की ओर से सोमवार को बरारी स्थित केंद्र कार्यालय में राष्ट्रीय हस्तकरघा दिवस समारोहपूर्वक हुआ. मुख्य अतिथि सांसद बुलो मंडल एवं विशिष्ट अतिथि जिला उद्योग केंद्र के जीएम एनके झा व पावरलूम विभर सर्विस सेंटर के उप निदेशक विनय कुमार गुप्ता थे. अतिथियों का स्वागत बुनकर सेवा केंद्र के उप निदेशक हीरा लाल ने किया. सांसद श्री मंडल ने कहा कि हस्तकरघा के क्षेत्र में बहुत काम करने की जरूरत है.
सरकारी योजना तो बहुत है, लेकिन शत-प्रतिशत लाभ बुनकरों को नहीं मिल सकता है. इस कारण बुनकरों की हालत दिन व दिन बदतर हो रही है. नयी पीढ़ी दूसरे रोजगार से जुड़ने लगे हैं. बैंक की उदासीनता के कारण बुनकरों को पूंजी का अभाव है. साथ बाजार भी नहीं मिल रहा है. जिला उद्योग केंद्र के जीएम श्री झा ने कहा कि केंद्र सरकार के साथ प्रदेश सरकार ने भी बुनकरों के कल्याण के लिए योजना दी है. बस बुनकरों को जागरूक होने की जरूरत है. जागरूक होने के बाद ही योजना का लाभ ले सकेंगे. विनय कुमार गुप्ता ने कहा कि जब सारे लोग इस तरह के कपड़ों का उपयोग करेंगे तो अपने ही क्षेत्र में बुनकरों को बाजार मिल जायेगा.
10 बुनकरों को सम्मानित : इसी दौरान नरेश तांती, मुनव्वर अली समेत 10 बुनकरों को उत्कृष्ट बुनाई के लिए सम्मानित किया गया. बुनकरों ने हस्तकरघा दिवस पर पावरलूम में बने कपड़े से सम्मानित करने पर आपत्ति जतायी. इधर बुनकर सेवा केंद्र के उप निदेशक हीरालाल ने कहा कि सिल्क के कपड़े हस्तकरघा से ही तैयार किया जाता है, न कि पावरलूम से. कार्यक्रम में पुरैनी, मिर्जाफरी, खरीक, दरियापुर आदि के बुनकरों ने हिस्सा लिया. इस मौके पर भागलपुर हस्तकरघा सहयोग समिति के पूर्व अध्यक्ष मो इबरार अंसारी, जिया उर रहमान, मुर्सलीन अंसारी, राजकिशोर तांती, असलम अंसारी, फुरकान अंसारी आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement