भागलपुर : बिहार के राजस्व व भूमि सुधार मंत्री राम नारायण मंडल ने कहा कि अंचल में राजस्व कर्मचारी व अमीन के खाली पड़े पदों पर नवंबर तक बहाली की जायेगी. ये पद खाली रहने से भूमि विवाद के मामले बढ़ रहे हैं. वे शुक्रवार को भागलपुर में परिसदन में पत्रकारों से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि 39 साल पहले वह मुखिया बने थे. इस कारण राजस्व कर्मचारी और अमीन की कमी के कारण होनेवाली समस्याओं को समझते हैं.
Advertisement
नवंबर तक राजस्व कर्मी व अमीन की होगी बहाली : मंत्री
भागलपुर : बिहार के राजस्व व भूमि सुधार मंत्री राम नारायण मंडल ने कहा कि अंचल में राजस्व कर्मचारी व अमीन के खाली पड़े पदों पर नवंबर तक बहाली की जायेगी. ये पद खाली रहने से भूमि विवाद के मामले बढ़ रहे हैं. वे शुक्रवार को भागलपुर में परिसदन में पत्रकारों से बात कर रहे […]
नवंबर तक राजस्व…
समीक्षा बैठक के बारे में श्री मंडल ने कहा कि गांव में कैंप लगाकर दाखिल-खारिज करने के लिए कहा है. गांव का नक्शा भी डेढ़ सौ रुपये में अंचल में मिल रहा है. उन्होंने चंपा पुल व भैना पुल को लेकर कहा कि बरसात के बाद काम शुरू होगा और जल्द ही काम पूरा करवायेंगे.
लालू की कुर्सी चली गयी, अब अनाप-शनाप बोल रहे
राजस्व मंत्री ने लालू यादव के बाहर से आइएएस-आइपीएस के बुलाये जाने के बयान पर कहा कि लालू की कुर्सी चली गयी है. इस कारण छटपटा रहे हैं और अनाप-शनाप बयान दे रहे हैं.देश के किसी भी भाग में आइएएस-आइपीएस सेवा के लिए जा सकते हैं.
शिक्षक सुधरेंगे, तो शिक्षा व्यवस्था आयेगी पटरी पर
श्री मंडल ने शिक्षा व्यवस्था में सुधार को लेकर कहा कि सरकारी की मंशा काम नहीं करने लायक शिक्षक को निकालना है. उन्होंने कहा कि कोई काम अच्छा होगा तो उसका विरोध होगा. शिक्षक सुधर जायेंगे तो शिक्षा व्यवस्था भी पटरी पर आ जायेगी.
सात निश्चय को उनकी पार्टी का पूरा समर्थन
वरिष्ठ नेता श्री मंडल ने नीतीश कुमार के सात निश्चय को आगे भी समर्थन देने की बात कही. कहा, कल्याणकारी राज्य में अच्छा काम को नहीं रोकेंगे. शराबबंदी भी इसी कड़ी में है. यहां पर शराबबंदी का अच्छा मैसेज है. यह लोग भी चाहते थे. झारखंड में शराबबंदी लागू होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस दिशा में वहां की सरकार भी आगे बढ़ रही है.
अवैध खनन में माफिया के साथ अफसर भी नपेंगे
राजस्व मंत्री ने अवैध खनन को लेकर सरकार की कार्रवाई आगे भी जारी रहने को दोहराया. उन्होंने कहा कि पुलिस व खनन पदाधिकारी अवैध खनन को रोकने व माफिया को पकड़ने का काम कर रहे हैं और उन पर प्राथमिकी दर्ज हो रही है. सरकार अवैध खनन में सहयोग देनेवाले अफसर (पुलिस या खनन के अफसर) लिप्त पाये गये तो उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement