भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय ने छात्र संघ चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. चुनाव से संबंधित प्रारूप तैयार कर लिया गया है. हालांकि अंतिम मुहर एडवाइजरी कमेटी से लगना है. 10 अगस्त तक चुनाव से संबंधित अधिसूचना जारी हो सकती है. अधिसूचना जारी होने के 10 दिनों के अंदर चुनाव व परिणाम घोषित किया जायेगा. वोटर लिस्ट की तैयारी को लेकर पांच या छह अगस्त को विवि में सभी कॉलेज के प्राचार्यों व पीजी विभागों के हेड की बैठक बुलायी गयी है.
छात्रों के वोटर लिस्ट पर चर्चा की जायेगी. कॉलेजों व पीजी विभागों से बैठक के पांच से छह दिनों के अंदर वोटर लिस्ट मांगा जा सकता है. हालांकि विवि के कोई अधिकारी इस मामले में बोलने से बच रहे हैं. 31 अगस्त को डीएसडब्ल्यू सेवानिवृत्त हो जायेंगे. इससे पहले विवि छात्र संघ चुनाव संपन्न कराने में पूरी तरह से जुट गया है. छात्र संघ चुनाव को लेकर विवि वर्ष 2012 से प्रयास कर रहा है. इस वर्ष विवि ने चुनाव कराने के लिए राजभवन से अनुमति मांगी थी. राजभवन से अबतक चुनाव को लेकर अनुमति नहीं मिली है. विवि ने राजभवन के उच्च अधिकारी को चुनाव कराने से संबंधित जानकारी दी है. विवि ने वर्ष 2013 में मतदाता सूची तैयार करने के लिए निर्वाचन पदाधिकारी को पत्र जारी किया था. वर्ष 2014 से ही मतदाता सूची तैयार करने की प्रक्रिया शुरू की गयी थी.