29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिश्वत मामले में राजस्व कर्मचारी को सीओ का क्लीनचिट

कहलगांव : कहलगांव के राजस्व कर्मचारी निर्भय मिश्रा की मौजूदगी में उनके बेटे पिंटू कुमार द्वारा लोगों से रिश्वत लेने के मामले की जांच कर रहे सीओ राधामोहन सिंह ने 40 दिन बाद भूमि सुधार उपसमाहर्ता रवि रंजन कुमार गुप्ता को रिपोर्ट सौंप दी है. जांच रिपोर्ट में सीओ ने कहा है कि इस मामले […]

कहलगांव : कहलगांव के राजस्व कर्मचारी निर्भय मिश्रा की मौजूदगी में उनके बेटे पिंटू कुमार द्वारा लोगों से रिश्वत लेने के मामले की जांच कर रहे सीओ राधामोहन सिंह ने 40 दिन बाद भूमि सुधार उपसमाहर्ता रवि रंजन कुमार गुप्ता को रिपोर्ट सौंप दी है. जांच रिपोर्ट में सीओ ने कहा है कि इस मामले में निर्भय मिश्रा से स्पष्टीकरण पूछा गया था.

रिपोर्ट में राजस्व कर्मचारी का बचाव करते हुए कहा गया है कि उनकी याददाश्त कमजोर होने के कारण उनके पुत्र पिंटू कुमार सहयोग के लिए रहता था. उनके द्वारा निर्गत की गयी रसीद पर अंकित 60 रुपये लेने की बात रिपोर्ट में कही गयी है. रिपोर्ट में रिश्वत लेते वायरल हुए वीडियो को बनावटी बताया गया है. सीओ ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि औचक निरीक्षण के बाद राजस्व कर्मी के पुत्र को हलका में नहीं आने को कहा गया है.

बड़ा सवाल : सीओ ने रिपोर्ट में राजस्व कर्मचारी की याददाश्त कमजोर होने की बात कही है, लेकिन यदि राजस्व कर्मचारी की याददाश्त कमजोर थी, तो उन्हें राजस्व वसूली कैसे करने दिया जा रहा था.
कहते हैं अधिकारी : एडीएम,भागलपुर हरिशंकर प्रसाद ने बताया कि 10 अगस्त को होने वाली बैठक में इस मामले मे ठोस निर्णय लिया जायेगा.
सीओ की रिपोर्ट
राजस्व कर्मचारी की याददाश्त कमजोर है इसलिए साथ रहता था उनका बेटा
वायरल वीडियो को बनावटी बताया
क्या है मामला
गत एक जून को शहर के वार्ड नंबर 15 के गंगानगर निवासी जयकृष्ण रजक ने कहलगांव के डीसीएलआर रवि रंजन कुमार गुप्ता को एक सीडी सौंपी थी, जिसमें राजस्व कर्मचारी की मौजूदगी में उनका बेटा 60 रुपये की लगान रसीद के बदले 500 रुपये रिश्वत ले रहा है. यह वाकया 31 मई का है. डीसीएलआर ने 16 जून को कहलगांव के सीओ को सीडी की सत्यता की जांच कर प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया था. सीओ ने मामले की जांच शुरू नहीं की. डीसीएलआर ने फिर 28 जून व 17 जुलाई को सीओ को रिमाइंडर दिया, जिसके बाद 25 जुलाई को सीओ ने जांच रिपोर्ट सौंपी.
जांच रिपोर्ट में कुछ बातें स्पष्ट नहीं : डीसीएलआर ने सीडी का बिंदुवार अवलोकन कर कार्रवाई करने की बात कही थी, लेकिन लेकिन रिपोर्ट में सीडी जांच के बारे में कुछ नहीं कहा गया है. जबकि, सीओ ने कहा था कि सीडी की जांच की जा रही है. इधर इस मामले में सीआे ने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें