यह कार्य करेगी चयनित एजेंसी
Advertisement
भागलपुर स्मार्ट सिटी कंपनी लिमिटेड बोर्ड की तीसरी बैठक आयोजित
यह कार्य करेगी चयनित एजेंसी सैंडिस कंपाउड में क्रिकेट स्टेडियम का जीर्णोद्धार इसके तहत जमीन तैयार करना, घास लगाना, ग्रिल लगना, खेल को लेकर रोलर, लॉन मूवर, डिजिटल स्कोर बोर्ड, फ्लड लाइट, दर्शक दीर्घा बनाना, नेहरू स्मारक केंद्र का जीर्णोद्धार. घुरन पीर बाबा चौक का इंडोर स्टेडियम इसमें स्टेडियम का छत, लकड़ी वाली जमीन, पार्किंग, […]
सैंडिस कंपाउड में क्रिकेट स्टेडियम का जीर्णोद्धार
इसके तहत जमीन तैयार करना, घास लगाना, ग्रिल लगना, खेल को लेकर रोलर, लॉन मूवर, डिजिटल स्कोर बोर्ड, फ्लड लाइट, दर्शक दीर्घा बनाना, नेहरू स्मारक केंद्र का जीर्णोद्धार.
घुरन पीर बाबा चौक का इंडोर स्टेडियम
इसमें स्टेडियम का छत, लकड़ी वाली जमीन, पार्किंग, एयर कंडीशन, बोर्ड व लाइटिंग. दाे मंजिला जिम का िनर्माण
शहर में दो कूड़ा निस्तारण प्लांट लगेंगे
भागलपुर : पिछले कई सालों से शहर में कूड़ा-कचरा के स्थायी निदान के लिए निगम द्वारा शहर के आसपास इलाकों में डंपिंग यार्ड के लिए पांच एकड़ जमीन खोजी जा रही थी. लेकिन जमीन मिल ही नहीं पा रही है. कूड़ा गिराने के लिए अब पांच एकड़ की जमीन की आवश्यकता भी नहीं है. अब सीधे कूड़ा का निस्तरण होगा. निगम क्षेत्र में कूड़ा निस्तरण के लिए दो कूड़ा निस्तरण प्लांट लगाये जायेंगे. मुबंई की कंपनी पॉली क्रेक ने इस बारे में डिप्टी मेयर राजेश वर्मा से गुरुवार को मुलाकात की और उन्हें मशीन के बारे में सारी जानकारी दी. डिप्टी मेयर ने कंपनी के अधिकारियों को कहा कि आप नगर आयुक्त से मिले. शुक्रवार को कंपनी के लाेगों ने नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह से मुलाकात की और उन्हें सारी जानकारी दी.
मशीन की कीमत होगी 30 करोड़ ,दो एकड़ में लग जायेगा प्लांट : एक मशीन की कीमत 30 करोड़ की होगी. प्लांट को लगाने में दो एकड़ जमीन की ही आवश्यकता होगी. इस मशीन की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इस कूड़ा डालने के पहले प्लास्टिक और कूड़ा अलग नहीं करना होगा. एक बार में 50 टन कूड़ा मशीन में डाला जायेगा. इस कूड़ा से पेट्रोलियम पदार्थ और कार्बन का निर्माण किया जायेगा.
बनाये जायेंगे पेट्रोलियम पदार्थ, नगर आयुक्त व डिप्टी मेयर से मुबंई की कंपनी पॉलीक्रेक ने की भेंट
एक बार में पचास टन कूड़ा मिनटों में खत्म
क्या कहते हैं नगर आयुक्त
नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि इस कंपनी से बात हुई है. मशीन तो बहुत कारगर है. इसकी कीमत लगभग 30 करोड़ है. लेकिन इस कंपनी के मशीन प्राइवेट सेक्टर में लगे हुए हैं. इस मशीन को पहले देखा जायेगा. उन्होंने कहा कि सब कुछ ठीक रहा तो एक मशीन नाथनगर क्षेत्र में और एक और एक दक्षिणी क्षेत्र के इलाके में लगाया जायेगा.
क्या कहते हैं डिप्टी मेयर
डिप्टी मेयर राजेश वर्मा ने कहा कि इस प्लांट के लगने से कूड़ा की समस्या का स्थायी निदान होगा. इस कूड़ा से मशीन द्वारा पेट्रोनियम पदार्थ और कार्बन भी तैयार होगा. मशीन को देखने मुबंई जाया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement