गोपालपुर : एनडीए सरकार के मुख्यमंत्री के रूप में नीतीश कुमार द्वारा विधान सभा में विश्वास मत हासिल करने पर गोपालपुर में भाजपा व जदयू नेताओं व कार्यकर्ताओं ने खुशी का इजहार किया. पूर्व सांसद वरीय भाजपा नेता अनिल कुमार यादव ,महामंत्री रवि साह, मो आलम, जदयू राज्य परिषद सदस्य अशोक कुमार दादा, प्रखंड अध्यक्ष रागिनी देवी,
प्रेमलाल दास आदि ने एक दूसरे को मिठाई खिलायी. पूर्व सांसद अनिल यादव ने कहा कि बिहार हर क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ेगा. नवगछिया . बिहार में एनडीए की सरकार बनने पर मुखिया संघ में खुशी का माहौल है. रंगरा प्रखंड की मदरौनी पंचायत के मुखिया सह मुखिया संघ अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह उर्फ मुन्ना ने कहा कि एनडीए की सरकार बनने पर मुखिया के अधिकार वापस मिलेंगे. सरकार की जल-नल योजना, पक्की नाली योजना को छह माह के अंदर जमीन पर उतार दिया जायेगा.
नारायणपुर. प्रखंड के दुर्गा मंदिर परिसर भ्रमरपुर में जदयू नेता छोटू गोस्वामी व बलाहा चौक पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष प्रो अशोक सिंह ने मिठाई बांटी. मौके पर भाजपा के सौरभ कुमार झुन्ना, भाजयुमो प्रदेश मंत्री भारतेंदु मिश्रा, शशिभूषण यादव, पप्पू झा, नीलांबर झा नीलू आदि मौजूद थे.
खरीक . स्थानीय धर्मशाला में जिला पार्षद कुमकुम देवी के नेतृत्व में एनडीए के सभी घटक दलों के कार्यकर्ताओं ने सरकार के बहुमत साबित करने की खुशी में एक-दूसरे को अबीर लगाया और मिठाइयां बांटीं. मौके पर जिला पार्षद सह भाजपा नेता शबाना आजमी, राजेश मणि, भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद मंडल, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष अजय कुशवाहा, चंद्रशेखर, जदयू के अरुण रजक, मो कफिल, लालन महतो, रालोसपा के छात्र जिलाध्यक्ष सज्जन भारद्वाज, प्रभु प्रिंस आदि शामिल हुए.
जगदीशपुर. भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रखंड अध्यक्ष नरेंद्र कुमार झा के नेतृत्व जश्न मनाया और जुलूस निकाला. मौके पर रणवीर सिंह, संतोष पांडेय, ज्ञानवर्द्धन झा, अनिमेष कुमार, रेणु ठाकुर, सेनापति राय, कुणाल पांडेय, दयानंद यादव,अनुज महतो, राजकुमार पंजियारा सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.