जेएलएनएमसीएच. महिलाआें के िलए सुपर स्पेशियलिटी क्लिनिक अगस्त से
Advertisement
गंभीर बीमारियों का होगा इलाज
जेएलएनएमसीएच. महिलाआें के िलए सुपर स्पेशियलिटी क्लिनिक अगस्त से भागलपुर : जेएलएनएमसीएच ओपीडी में महिलाओं में होने वाली गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए अगस्त से ओपीडी बिल्डिंग में सुपर स्पेशियलिटी क्लिनिक की शुरुआत की जायेगी. इसके तहत हर रोज महिलाओं में होने वाली अलग-अलग गंभीर बीमारियों की ओपीडी लगेगी. इसमें उस बीमारी से संबंधित […]
भागलपुर : जेएलएनएमसीएच ओपीडी में महिलाओं में होने वाली गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए अगस्त से ओपीडी बिल्डिंग में सुपर स्पेशियलिटी क्लिनिक की शुरुआत की जायेगी. इसके तहत हर रोज महिलाओं में होने वाली अलग-अलग गंभीर बीमारियों की ओपीडी लगेगी. इसमें उस बीमारी से संबंधित विशेषज्ञ महिला चिकित्सक न केवल इलाज करेंगी बल्कि उसकी जांच व दवा की व्यवस्था होगी.
एमसीआइ के नियमानुसार, ओपीडी बिल्डिंग में सुपर स्पेशियलिटी क्लिनिक खोले जाने की पूरी तैयारी हो चुकी है. अभी सप्ताह में पांच दिन विभिन्न बीमारियों की क्लिनिक चलेगी. बाद में खाली पड़े गुरुवार को भी क्लिनिक खोल दिया जायेगा. इस क्लिनिक को एक अगस्त से शुरू कर दिया जायेगा.
डॉ आरसी मंडल, अधीक्षक जेएलएनएमसीएच भागलपुर
एक अगस्त से जांच व इलाज की सुविधा को लेकर तैयारी पूरी
सोमवार को सुबह नौ बजे से लेकर दोपहर बाद दो बजे तक स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग की ओपीडी में गाइनी इंडोक्राइन क्लिनिक लगेगा. इस क्लिनिक में विभाग की अध्यक्ष डॉ अनुपमा सिन्हा की तैनाती होगी. डॉ सिन्हा, इस क्लिनिक के तहत महिलाओं में होनेवाली थायराइड या अन्य हार्मोनल बीमारियों का इलाज होगा. इसके अलावा यहीं पर थायराइड जांच की भी व्यवस्था होगी.
मंगलवार को सुबह नौ बजे से दोपहर दो बजे तक मोनेपॉजल क्लिनिक लगेगा. इसमें स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ अर्चना झा की तैनाती की जायेगी. इस क्लिनिक में महिलाओं में मासिक धर्म बंद होने के बाद होने वाली समस्या एवं बीमारियों की जांच व इलाज किया जायेगा.
बुधवार को इंफर्लिटी क्लिनिक सुबह नौ बजे से लेकर अपराह्न दो बजे तक लगेगी. इसमें डॉ विजया व डॉ सीमा की तैनाती की जायेगी.
शुक्रवार को सुबह नौ बजे से अपराह्न दो बजे तक कैंसर क्लिनिक लगेगा. इसमें डॉ शीला कुमारी की तैनाती की जायेगी. इस क्लिनिक में गर्भाशय कैंसर की कोलोस्कोपी मशीन से जांच होगी. इलाज की भी व्यवस्था होगी.
शनिवार को हाइ रिस्क प्रेग्नेंसी क्लिनिक लगेगा. इसमें डॉ कृष्णा सिन्हा की तैनाती की जायेगी. इस क्लिनिक में महिलाओं को बार-बार गर्भपात होना, बच्चा पैदा होते ही मर जाना आदि बीमारियों की इलाज-जांच हो सकेगी.
कोलोस्कोपी मशीन से होगी गर्भाशय कैंसर की जांच
करीब सवा साल से अधिक समय से मायागंज हॉस्पिटल में धूल फांक रही काेलोस्कोपी मशीन का उपयोग किया जायेगा .सर्वाइकल कैंसर के संदिग्ध मरीज की इस मशीन से जांच हो सकेगी. यह सुविधा भी इसी माह से शुरू होने की उम्मीद है.
हर रोज फेमिली प्लानिंग, एंटी एवं पोस्ट नेटल क्लिनिक : इसके अलावा हर रोज (ओपीडी वाले दिन) सुबह नौ
बजे से लेकर दोपहर बाद दो बजे तक इसी ओपीडी बिल्डिंग में एंटी नेटल क्लिनिक, फेमिली प्लानिंग क्लिनिक व पोस्ट नेटल क्लिनिक लगेगी. इसके तहत परिवार नियोजन की इच्छुक महिलाओं को परिवार नियोजन के तहत अपनाये जाने वाले विभिन्न उपाय व दवा दी जायेगी. साथ ही प्रसव पूर्ण या प्रसव बाद लगने वाले आइयूसीडी, पीपीआइयूसीडी, मल्टी डोज लगाया जायेगा. साथ ही महिलाओं को परिवार नियोजन संबंधी परामर्श भी दिया जायेगा. इसमें डॉ अनुपमा व डॉ माधवी की तैनाती की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement