नर्सों ने जतायी नाराजगी, जेएलएनएमसीएच में बायोमीट्रिक सिस्टम पर सवाल
Advertisement
बायोमीट्रिक ने बताया,कई नर्सें महीने में 28 दिन अनुपस्थित
नर्सों ने जतायी नाराजगी, जेएलएनएमसीएच में बायोमीट्रिक सिस्टम पर सवाल भागलपुर : नर्सों को राइट-टाइम करने के लिए जेएलएनएमसीएच (मायागंज हॉस्पिटल) प्रशासन ने मायागंज हॉस्पिटल के इमरजेंसी में बायोमीट्रिक मशीन लगायी. लेकिन नर्सों का कहना है कि बायोमीट्रिक मशीन से उनकी परेशानी बढ़ गयी है. हर माह हॉस्पिटल में ड्यूटी करने के बावजूद कई-कई दिनों […]
भागलपुर : नर्सों को राइट-टाइम करने के लिए जेएलएनएमसीएच (मायागंज हॉस्पिटल) प्रशासन ने मायागंज हॉस्पिटल के इमरजेंसी में बायोमीट्रिक मशीन लगायी. लेकिन नर्सों का कहना है कि बायोमीट्रिक मशीन से उनकी परेशानी बढ़ गयी है. हर माह हॉस्पिटल में ड्यूटी करने के बावजूद कई-कई दिनों बायोमीट्रिक मशीन नर्सों को अनुपस्थित बता रहा है. नर्सों को अपनी हाजिरी बनवाने के लिए विभाग से लेकर मैट्रन व अधीक्षक कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ रहा है.
किस तरह की रिपोर्ट. बायोमीट्रिक मशीन की रिपोर्ट के अनुसार 131 नर्सों की सूची में करीब एक दर्जन ऐसी नर्सें हैं, जिन्हें 16 से लेकर 30 दिन तक अनुपस्थित दिखा दिया गया है. जुलाई माह में नर्स ब्यूटी कुमारी 28 दिन, बबीता कुमारी, आभा कुमारी 16-16 दिन, कंचन कुमारी सेकेंड 19 दिन, शालिनी भारती व सुधा सिन्हा 22-22 दिन, सुलेखा कुमारी प्रथम 25 दिन व दीपा फ्रांसिस को 30 दिन अनुपस्थित दिखा दिया गया है. बड़ा सवाल है कि कोई नर्स 28 से लेकर 30 दिन कैसे अनुपस्थित हो सकती है. अगर वो गायब रही तो मैट्रन ऑफिस क्या करता है. नर्सों में इस बात पर चर्चा है कि अनुपस्थित बनाने का ये खेल मैट्रन ऑफिस में चल रहा है.
वेतन कटौती पर भड़कीं
सोमवार को अस्पताल प्रशासन ने ऐसी 50 नर्सों का वेतन दिया जिन्हें पिछले महीने ड्यूटी से गायब बताया गया था और वेतन कटौती हुई थी. जून महीने में भी 18 नर्सों का वेतन काटा गया था. वेतन कटौती से बाहर की गयी नर्सों की सूची अस्पताल अधीक्षक कार्यालय में चिपकायी गयी है. लिस्ट चिपकाने के बाद जिन नर्सों का नाम वेतन कटौती से बाहर नहीं किया गया था वह भड़क गयी. नर्सों का कहना था कि हर महीने वे आवेदन देकर छुट्टी पर जाती हैं. फिर भी उन्हें अनुपस्थित दिखा कर उनका वेतन काटा जा रहा है. अधीक्षक कार्यालय में अटेंडेंस बनाने में भारी लापरवाही हो रही है. इसमें सुधार होना चाहिए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement