अव्यवस्था उमस भारी गरमी में लगातार तीन घंटे तक कतार में खड़े रहने पर टूटा सब्र का बांध
Advertisement
बेकाबू हुए डाकबम, किया हंगामा
अव्यवस्था उमस भारी गरमी में लगातार तीन घंटे तक कतार में खड़े रहने पर टूटा सब्र का बांध सुलतानगंज : सुलतानगंज में रविवार को डाकबमों की भारी भीड़ उमड़ी पड़ी. जहाज घाट, सीढ़ी घाट, मुख्य नियंत्रण कक्ष में काउंटरों पर प्रमाणपत्र लेने के लिए लंबी कतारें लग गयीं. घंटों खड़े रहने के कारण कांवरियों का […]
सुलतानगंज : सुलतानगंज में रविवार को डाकबमों की भारी भीड़ उमड़ी पड़ी. जहाज घाट, सीढ़ी घाट, मुख्य नियंत्रण कक्ष में काउंटरों पर प्रमाणपत्र लेने के लिए लंबी कतारें लग गयीं. घंटों खड़े रहने के कारण कांवरियों का सब्र का बाध टूटने लगा. नयी सीढ़ी घाट स्थित काउंटर पर डाकबम हंगामा करने लगे. भीड़ के आगे पुलिस बेबस दिख रही थी.
जानकारी मिलते ही बीडीओ प्रभात रंजन, सीओ शशिकांत कुमार सहित कई मेला मजिस्ट्रेट पहुंचे. बीडीओ, सीओ ने प्रमाणपत्र के लिए उग्र हो रहे कांवरियों से संयम बरतने की अपील करते हुए शांत कराया. डाकबमों की भीड़ के आगे काउंटरों की संख्या कम पड़ गयी. प्रमाण पत्र लेने के लिए उन्हें तीन घंटे तक कतार में खड़े होना पड़ा. दोपहर दो बजे कांवरिया उग्र होने लगे. कांवरिया जल्द से जल्द प्रमाणपत्र देने की मांग कर रहे थे. कांवरियाें का कहना था कि प्रमणपत्र देने वाले कर्मी सुस्ती बरत रहे है. शाम चार बजे के बाद भी सभी को प्रमाणपत्र नहीं मिल पाया. महिलाओं के लिए अलग से कोई काउंटर नहीं बनाया गया था.
गरमी से कई कांवरिया हो गये मुर्छित : नयी सीढ़ी घाट स्थित नियंत्रण कक्ष में प्रमाणपत्र लेने के लिए कतार में खड़े कांवरिया उमस भरी गरमी से परेशान थे. अचानक बिजली कट होते ही शेड में लगाये गये सभी पंखा बंद हो गये. इससे कई कांवरिया मूर्छित हो गये. पंखा चलाने की मांग को लेकर कांवरिया पुलिस से नोकझोंक करने लगे. सीओ शशिकांत कुमार ने जनरेटर ऑपरेटर को फटकार लगाते हुए तुरंत पंखा चालू कराया.
दो बजे बना महिला काउंटर : बीडीओ के आदेश पर दोपहर बाद दो बजे महिलाओं के लिए काउंटर खोला गया.
अजगैवीनाथ मंदिर के पीछे बिना अनुमति के बना घाट, पुलिस ने कराया बंद
अजगैवीनाथ मंदिर के पीछे जिला प्रशासन की बिना अनुमति के ही घाट बना कर कांवरियों को संकल्प पूजन कराया जाने लगा. सदर एसडीओ रोशन कुशवाहा व विधि-व्यवस्था डीएसपी राजेश सिंह प्रभाकर को इसकी जानकारी मिली, तो इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष एस के सिंह को अविलंब घाट बंद कराने का निर्देश दिया. थानाध्यक्ष ने मेला मजिस्ट्रेट व पुलिस बल को भेज कर घाट बंद कराया. थानाध्यक्ष ने बताया कि निजी जमीन पर घाट बना कर पूजा-पाठ कराया जा रहा था. सुरक्षा के दृष्टिकोण से घाट को बंद करा दिया गया. पुलिस अधिकारी रीता कुमारी ने घाट पर मौजूद पंडाें को कड़ी फटकार लगाते हुए सभी चौंकी हटवायी.
काउंटर बढ़ाने की मांग : समय पर डाक परची नहीं मिलने पर कांवरियों ने नाराजगी व्यक्त की. कांवरियों ने कहा कि प्रशासन का भीड़ पर कोई नियंत्रण नहीं था. परची काटने वाले कम थे. भीड़ देखते हुए काउंटर की संख्या बढ़नी चाहिए थी.
व्यवस्था में होगा सुधार : बीडीओ
बीडीओ प्रभात रंजन ने बताया कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल लगाया गया है. कर्मियों की थोड़ी सी सुस्ती के कारण व्यवस्था अस्त-व्यस्त हो गयी थी. पुलिस ने कांवरियाें को कतारबद्ध किया. व्यवस्था में और सुधार किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement