दुर्गा मंदिर सज-धज कर तैयार, कलश स्थापना आज
भागलपुर : चैत्र शुक्ल पक्ष सोमवार 31 मार्च को वासंतिक नवरात्र (चैत्र नवरात्र) शुरू हो रहा है. इसी दिन हिंदू नववर्ष का उत्सव मनाया जायेगा.चैत्र नवरात्र की कलश स्थापना प्रात: काल व मध्याह्न् में अभिजीत मुहूर्त 11:35 से 12:23 बजे के बीच किया जा सकेगा. इस दिन विक्रम संवत 2071 व कलियुग का 5116 वां वर्ष शुरू होगा. गौरी पूजन, ध्वजा रोपण, दुर्गा सप्तशती पाठ से धार्मिक कार्य शुरू हो जायेंगे. मां का आगमन और प्रस्थान गज पर है, जिसे शुभ माना गया है. इस वर्ष चंद्रमा राजा होंगे. नववर्ष का राजा होना अत्यंत शुभ फलदायी है.
ज्योतिषाचार्य डॉ सदानंद झा ने बताया कि इस दिन नया संवत 2071 भी शुरू हो रहा है. महाअष्टमी व्रत निशा पूजन सात अप्रैल को व आठ अप्रैल को महानवमी व्रत, त्रिशुलनी पूजा, दीक्षा ग्रहण श्रीराम नवमी व्रत और हनुमद् ध्वजा दान किया जायेगा. नौ अप्रैल को विजया दशमी अपराजिता पूजन, जयंती धारण और नवरात्र व्रत का पारण व देवी विसजर्न किया जायेगा. यह नवरात्र नौ दिनों का अर्थात पूर्ण नवरात्र शुभ फल का सूचक है. चैत्र व अश्विनी माह के नवरात्र में ही आद्यशक्ति भगवती दुर्गा की विशेष आराधना होती है.