भागलपुर : जैन मंदिर नाला निर्माण के टेंडर का सारा काम पूरा हो गया है. 23 जुलाई को विभाग को टेंडर के बारे तुलनात्मक विवरणी भेजी जायेगी. विभाग से स्वीकृति मिलने के बाद इसका काम शुरू हो जायेगा. इस नाला निर्माण का टेंडर विभाग ने तीन बार रद्द किया है. 23 जुलाई को टेंडर की पूरी जानकारी विभाग को एक बार फिर दी जायेगी. निगम के योजना शाखा प्रभारी ने कहा कि टेंडर खुल गया है. सात संवेदकों ने टेंडर डाला है. 23 जुलाई काे टेंडर विभाग को भेज दिया जायेगा.
डिप्टी मेयर ने किया निरीक्षण: जैन मंदिर क्षेत्र का गुरुवार को डिप्टी मेयर राजेश वर्मा ने निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि वहां नाला का पानी निकालने के लिए निगम द्वारा लगाया गया जेनरेटर बंद था. शुक्रवार को स्वच्छता निरीक्षक को कार्यालय बुलाया गया है. उनसे यह जानकारी ली जायेगी कि जरनेटर क्यों नहीं चल रहा है. उन्होंने बताया कि जैन मंदिर नाला निर्माण को लेकर टेंडर की प्रक्रिया हो रही है. उन्होंने बताया कि वहां के लोगों ने अपनी समस्या रखी है.