18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रैक्टर ने गिट्टी डिपो के मुंशी को कुचला, मौत

कहलगांव: कहलगांव के त्रिमुहान के पास एनएच 80 स्थित भैना पुल पर गुरुवार को दोपहर बाद करीब तीन बजे एक बेलगाम ओवरलोड ट्रैक्टर ने मोटरसाइकिल पर सवार अंतीचक के पत्थरघट्टा निवासी गिट्टी डिपो के मुंशी ओम पंडित (35 वर्ष) को कुचल दिया, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. लोग उसे शहर के एक […]

कहलगांव: कहलगांव के त्रिमुहान के पास एनएच 80 स्थित भैना पुल पर गुरुवार को दोपहर बाद करीब तीन बजे एक बेलगाम ओवरलोड ट्रैक्टर ने मोटरसाइकिल पर सवार अंतीचक के पत्थरघट्टा निवासी गिट्टी डिपो के मुंशी ओम पंडित (35 वर्ष) को कुचल दिया, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. लोग उसे शहर के एक निजी नर्सिंग होम ले गये, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. मुंशी की मौत से आक्रोशित मृतक के परिजनों और त्रिमुहान के लोगों ने मुआवजा की मांग को लेकर भैना पुल के पास शव रखकर एनएच 80 जाम कर दिया. मृतक का बड़ा भाई ट्रैक्टर के मालिक व चालक को गिरफ्तार करने की मांग पर अड़ गया.
मौके पर मौजूद कहलगांव के थानाध्यक्ष वैद्यनाथ पाठक वैदिक व बीडीओ रज्जन लाल निगम ने मृतक के परिजनों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे लोग मानने को तैयार नहीं थे. पुलिस ने एहतियात के तौर पर शहर में ट्रैक्टरों की आवाजाही पर रोक लगा दी. देर शाम एसडीपीओ रामानंद कुमार कौशल ने मृतक के परिजनों और लोगों को समझा कर शांत किया. तब छह घंटे बाद रात के करीब नौ बजे जाम हटा और पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेजा. बीडीओ ने बताया कि मृतक के परिजन को मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये और कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन हजार रुपये दिये गये.
तीन साल से गिट्टी डिपो में काम कर रहा था ओम : ओम पंडित तीन साल से गंगा पार के रंगरा गांव निवासी छोटेलाल सिंह के त्रिमुहान स्थित गिट्टी डिपो में मुंशी का काम करता था.
पत्नी हो रही थी बेहोश : ओम की मौत की खबर पर उसकी पत्नी गश खाकर गिर गयी. वह बार-बार बेहोश हो रही थी. मृतक के दो दो छोटे-छोटे बेटे हैंं. मां और पिता जगदीश पंडित चीत्कार कर रहे हैं.
निमुछिये चला रहे ट्रैक्टर, नो इंट्री की उड़ रही धज्जी, ओवरलोडिंग पर रोक नहीं
भैना डायवर्सन बंद होने से हाइवा व ट्रकों का परिचालन बंद हो गया है. इसका फायदा यहां के ट्रैक्टर मालिक उठा रहे हैं. एनएच पर दो हजार से भी अधिक ट्रैक्टर दौड़ने लगे हैं. ये ट्रैक्टर त्रिमुहान से लेकर घोघा तक फैले अवैध गिट्टी डिपो के लिए मिर्जाचौंकी से गिट्टी लेकर आते हैं. इनके ज्यादातर चालक निमुछिये हैं. न तो ये प्रशासन के नो इंट्री और न ही ओवरलोडिंग पर रोक लगाने संबंधी आदेश का पालन करते हैं. ट्रैक्टरों पर क्षमता से चार गुना अधिक गिट्टी लोड की जाती है. ज्यादातर ट्रैक्टरों के न तो कागजात दुरुस्त हैं और न ही इनके चालकों के पास ड्राइविंग लाइसेंस हैं. स्थानीय पुलिस को नजराना देकर ऐसे ट्रैक्टर बिना किसी रोक के चल रहे हैं.
कहते हैं एसडीपीओ : एसडीपीओ ने कहा कि ओवरलोड, अवैध व बेलगाम ट्रैक्टरों पर कार्रवाई की जायेगी. बिना लाइसेंस वाले नाबालिग चालकों को गिरफ्तार किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें