17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली-पानी के लिए सड़क पर उतरे लोग, जाम

सन्हौला : पिछले कई दिनों से बिजली-पानी की समस्या से त्रस्त सन्हौला के लोगों का गुस्सा बुधवार को फूट पड़ा. आक्रोशित लोग सुबह ही सड़क पर उतर आये और सन्हौला बाजार स्थित हनुमान मंदिर चौक व ऑटो स्टैंड के पास बैरियर लगाकर मुख्य मार्ग जाम कर दिया. लोगों ने व्यवस्था के खिलाफ रोड पर टायर […]

सन्हौला : पिछले कई दिनों से बिजली-पानी की समस्या से त्रस्त सन्हौला के लोगों का गुस्सा बुधवार को फूट पड़ा. आक्रोशित लोग सुबह ही सड़क पर उतर आये और सन्हौला बाजार स्थित हनुमान मंदिर चौक व ऑटो स्टैंड के पास बैरियर लगाकर मुख्य मार्ग जाम कर दिया. लोगों ने व्यवस्था के खिलाफ रोड पर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी की. इस दौरान तीन घंटे तक मुख्य मार्ग पर परिचालन ठप हो गया. लोग बिजली कंपनी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पाव सबस्टेशन पहुंचे और बिजली बाधित कर दी.

बिजली बिल काउंटर पर भी उपभोक्ताओं ने काम बाधित कर दिया. जाम के कारण सन्हौला बाजार में अफरातफरी की स्थिति रही. खासकर स्कूली बच्चों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.

हालत की गंभीरता को देखते हुए मजिस्ट्रेट जिनिश राम, सन्हौला के थानाध्यक्ष पवन कुमार, सअनि पुराण टुडू, राजेश कुमार मनोज कुमार, राजेंद्र पासवान पुलिस बल के साथ डटे रहे.

क्या है परेशानी : सन्हौला मसजिद के पास 200 केवीए का ट्रांसफाॅर्मर जल गया है. इस कारण बिजली आपूर्ति चरमरा गयी है. बीडीओ अरविंद कुमार भी जाम स्थल पर पहुंचे और बिजली विभाग व पीएचइडी के पदाधिकारियों से फोन पर बात की. उन्होंने गुरुवार को दो बजे तक ट्रांसफाॅर्मर लगाने और पानी की समस्या के निदान का आश्वासन दिया. इसके बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ और करीब 11 बजे जाम हटाया गया.

कहते हैं प्रदर्शनकारी : प्रदर्शन में शामिल पूर्व जिला पार्षद संजीत सुमन, तौकीर आलम, साजन चौधरी, सुनील कुमार, हरिनाथ शर्मा, मो सलीम, मो जलाल,मो कलीम, माला सिंह आदि ने कहा कि सन्हौला को शहरी क्षेत्र घोषित कर बिजली-पानी का टैक्स शहरी क्षेत्र वाला लिया जा रहा है, लेकिन न तो बिजली रहती है और न ही शुद्ध पानी मिलता है. ट्रांसफॉर्मर जलने से पांच दिन हो गये, अभी तक कोई ध्यान नहीं दिया गया है. समस्याओं से संबंधित मांगपत्र लोगों ने बीडीओ को सौंपा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें