पीड़ित महिला शिकायत करने आदमपुर थाना पहुंची
Advertisement
मां-बेटी को बदमाश ने पीटा आदमपुर के दीपनगर मोहल्ले की घटना
पीड़ित महिला शिकायत करने आदमपुर थाना पहुंची भागलपुर : आदमपुर थाना क्षेत्र के दीपनगर की निवासी हेमंती देवी व बेटी सुनीता देवी को बदमाशों ने पिटाई कर दी. गोद के बच्चे को भी जमीन पर गिरा दिया. गुरुवार रात करीब 10 बजे की घटना है. मामले को लेकर पीड़ित महिला शिकायत करने कोतवाली स्थित महिला […]
भागलपुर : आदमपुर थाना क्षेत्र के दीपनगर की निवासी हेमंती देवी व बेटी सुनीता देवी को बदमाशों ने पिटाई कर दी. गोद के बच्चे को भी जमीन पर गिरा दिया. गुरुवार रात करीब 10 बजे की घटना है. मामले को लेकर पीड़ित महिला शिकायत करने कोतवाली स्थित महिला थाना गयी. थाना में कोई नहीं रहने पर पीड़ित फिर लौट कर आदमपुर थाना शिकायत करने पहुंची.
सुनीता देवी ने बताया कि घटना के समय वे लोग घर में सोने जा रही थी. इसी क्रम में गेड़ा तोड़ी, पंकज घर में घुस गये. गाली-गलौज कर मां व उसे बाहर निकाला. लात, थप्पड़ व घुसा से पिटाई करने लगे. गोद के बच्चे को जमीन पर गिरा दिया. महिला ने बताया कि सभी लोग शराब पिये हुए थे. जान से मारने की धमकी दे रहे थे.
मां हेमंती देवी ने बताया कि पुत्र रोहित कुमार देवर के द्वारा गलत आरोप लगाया जा रहा है. बुधवार को भी उनलोगों के साथ मारपीट की गयी थी. वहीं, दूसरी आेर स्थानीय लोगों का कहना था कि महिला का पुत्र राेहित कुमार रिश्ते में लगने वाली बहन को गलत नजर से देखता है. इसे लेकर महिला को शिकायत भी की थी. लेकिन महिला ने अपने पुत्र को नहीं समझाया. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement