सुल्तानगंज: इंदिरा आवास दिलाने के नाम पर ठगी करते एक युवक को पुलिस ने शुक्रवार को खदेड़ कर पकड़ा. युवक तारापुर (मुंगेर) के हारपुर थाना अंतर्गत बेल बिहमा निवासी मुनेश्वर पासवान उर्फ मुन्ना उर्फ जितेंद्र पासवान, पिता महेंद्र पासवान है.
वह नगर परिषद क्षेत्र के बैकटपुर में दर्जनों महिलाओं से पैसे ठग रहा था. स्थानीय लोगों ने शक होने पर उससे पकड़ लिया और बीडीओ दिनेश प्रसाद व सीओ मुमताज आलम को मामले की जानकारी दी. बीडीओ ने इसकी सूचना थाना पुलिस को दी. पुलिस के पहुंचते ही ठग युवक ग्रामीणों के चंगुल से भागने लगा.
सैफ जवान व ग्रामीणों ने युवक को खदेड़ कर पकड़ा. इस दौरान स्थानीय लोगों ने युवक की पिटाई भी की. बीडीओ ने भी मौके पर पहुंच कर युवक से पूछताछ की. युवक के पास से फर्जी इंदिरा आवास की सूची और वसूली गयी राशि मिली. बीडीओ दिनेश प्रसाद ने बताया कि युवक जमुई, बरहट स्थित संत शिरोमणि संस्थान के नाम पर ठगी कर रहा था. उस संस्थान की मोहर युक्त कागजात भी बरामद किया गया है. ठगी की शिकार हुई महिला शालो देवी, उर्मिला देवी, लालो देवी, लाखो देवी आदि ने बताया कि युवक उनके घर पर आया और सूची दिखाते हुए जमीन का खाता खसरा और दो-दो सौ रुपये मांगे. आवास मिलने के लोभ में सभी ने युवक को पैसे दे दिये. उसने कई लोगों से पैसे वसूल लिये.
पूर्व में भी ठगी कर भागा था युवक : महिलाओं ने बताया कि युवक ने दो माह पूर्व भी शौचालय व इंदिरा आवास दिलाने के नाम पर उनसे पैसे ठगे थे. युवक ने बीडीओ को अपने संस्थान के सचिव से भी बात करायी. संस्थान के सचिव ने बीडीओ को बताया कि किसी भी युवक को इस संस्थान द्वारा क्षेत्र में नहीं भेजा गया है. इस दौरान काफी संख्या में लोग जमा हो गये. ग्रामीण दिवाकर मंडल, अमित कुमार, मनोज यादव आदि लोगों ने बताया कि गरीब लोगों को तरह-तरह का प्रलोभन देकर ठगी करने वाले कई गिरोह इस क्षेत्र में सक्रिय हैं.