भागलपुर/ बरियारपुर: राष्ट्रीय उच्च पथ 80 पर बरियारपुर एवं सुल्तानगंज के बीच स्थित घोरघट बेली ब्रिज के क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण इस पुल से भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है. राष्ट्रीय उच्च पथ के अभियंताओं ने ब्रिज के बाहर दोनों पर बैरियर लगाकर भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है.
वर्ष 2005 में घोरघट पुल के धंस जाने के कारण राज्य सरकार ने इस पर बेली ब्रिज लगाया. ताकि राष्ट्रीय उच्च पथ 80 से आवागमन जारी रहे. किंतु इस बेली ब्रिज पर निर्धारित भार क्षमता से अधिक के वाहन के परिचालन से बेली ब्रिज भी क्षतिग्रस्त हो गया. फलत: एक बार फिर राष्ट्रीय उच्च पथ 80 पर मुंगेर व भागलपुर का सड़क संपर्क भंग होने की संभावना बढ़ गयी है. यूं तो पूर्व में भी बेली ब्रिज पर बैरियर लगाकर भारी वाहनों के प्रवेश को रोका गया था किंतु फिर उसे हटा लिया गया. जिसके कारण लोडेड ट्रक व बसें इस पुल के माध्यम से गुजरने लगी.
परिणाम यह हुआ कि बेली ब्रिज भी धंस गया है और एनएच के अधिकारियों ने पुन: बैरियर लगाकर भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी है. फलत: मुंगेर-भागलपुर के बीच बड़े वाहनों का आवागमन एनएच के माध्यम से ठप हो गया है. जिसके कारण कई समस्याएं उत्पन्न होगी. इस बेली ब्रिज के बगल में स्थायी पुल का निर्माण कार्य चल रहा है. किंतु इसके पूरे होने में काफी वक्त लगेगा.