सुलतानगंज : सुलतानगंज से देवघर जा रहा एक कांवरिया बस रविवार की सुबह कमराय चौक के पास एक पेड़ से टकरा गयी, जिससे दर्जन भर से अधिक कांवरिया जख्मी हो गये. बस की छत पर 30 से अधिक कांवरिया सवार थे. घायलों को रेफरल अस्पताल सुलतानगंज में भरती कराया गया, जहां बैजू महतो की गंभीर स्थिति
देख उसे बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया. दुर्घटनाग्रस्त बस पर सवार कांवरियाें ने बताया कि करीब 150 कांवरिया सीवान से सुलतानगंज जल भरने पहुंचे थे. रविवार जल भर कर बस से सभी देवघर जा रहे थे. इसी दौरान बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गयी. बस की छत पर सवार कई कांवरियों को गंभीर चोंटें आयी हैं. रेफरल अस्पताल में इलाज के बाद सभी कांवरिया को वापस भेज दिया गया. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छानबीन की.