श्रावणी मेला. : 10 जुलाई को पहली सोमवारी, उमड़ेगी लाखों कांवरियों की भीड़
Advertisement
तैयारी अंतिम चरण में, उद्घाटन होगा कल
श्रावणी मेला. : 10 जुलाई को पहली सोमवारी, उमड़ेगी लाखों कांवरियों की भीड़ सुलतानगंज : विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला का उद्घाटन शनिवार को होगा. नयी सीढ़ी घाट उद्घाटन मंच को अंतिम रूप देने में कारीगर लगे है. इस बार मेले का उद्घाटन दो दिन पूर्व हो रहा है. श्रावणी मेला 10 जुलाई को पहले सोमवार […]
सुलतानगंज : विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला का उद्घाटन शनिवार को होगा. नयी सीढ़ी घाट उद्घाटन मंच को अंतिम रूप देने में कारीगर लगे है. इस बार मेले का उद्घाटन दो दिन पूर्व हो रहा है. श्रावणी मेला 10 जुलाई को पहले सोमवार से शुरू हो रहा है. जिला प्रशासन ने शनिवार को ही मेला उद्घाटन की सारी तैयारी की है. सोमवारी की भीड़ को देखते हुए मेला उद्घाटन की तिथि शनिवार को निर्धारित की गयी है. मेले का उद्घाटन पर्यटन मंत्री अनिता देवी करेंगी. उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि राजस्व मंत्री मदन मोहन झा, नगर विकास मंत्री महेश्वर हजारी, पीएचइडी मंत्री कृष्णनंदन वर्मा, कला एवं संस्कृति मंत्री शिवचंदर राम रहेंगे.
समारोह में सांसद जयप्रकाश नारायण यादव, कहकशां प्रवीण, शैलेश कुमार उर्फ बूलो मंडल,चिराग पासवान, जदयू विधायक सुबोध राय, अजीत शर्मा सहित कई विधायक, विधान पार्षद आदि उपस्थित रहेंगे. डीडीसी अमित कुमार ने कार्य प्रगति का जायजा लिया. उद्घाटन मंच, समारोह स्थल का निरीक्षण करते हुए उन्होंने कई आवश्यक निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया.कांवरियों का अनवरत आगमन जारी है. पूरे अजगैवी नगरी बाबा भक्तों से पट रहा है. केसरियामय माहौल हो चुका है. गंगा के जलस्तर में तेजी से वृद्धि जारी है. सभी विभाग मेला तैयारी के कार्य को अंतिम रूप देने में लगे हैं. सैकड़ों अस्थायी दुकानें खुल गयी है. सुरक्षा में पुलिस प्रशासन मुस्तैद है.
कांवरियों के लिए सुलतानगंज स्टेशन तैयार: सुलतानगंज स्टेशन देश-विदेश से आने वाले कांवरियों के लिए तैयार हो गया है. कांवरियों को बेहतर सुविधा स्टेशन पर मुहैया कराने को लेकर रेल प्रशासन पूरी तरह तत्पर है. मेला शेड, शौचालय, पेयजल, सीसीटीवी कैमरा, रोशनी, सुरक्षा आदि का इंतजाम किया गया है. इस वर्ष बेहतर सुविधा कांवरियों को मिलेगी. स्टेशन पर श्रावणी मेला में फुल प्रूफ सुरक्षा व्यवस्था रहेगी. रेल एसआरपी स्वप्न मेश्राम ने व्यापक तैयारी की बात कही है. कांवरियों को यात्रा के दौरान नशाखुरानी होने पर विशेष नजर रखी जायेगी. आसपास के रेलवे स्टेशनों पर नशाखुरानी गिरोह की पहचान करने का निर्देश दिया गया है.
बिजली विभाग रहे मुस्तैद, 24 घंटा करे निगरानी : श्रावणी मेले में बिजली की व्यवस्थाहर हाल में दुरुस्त रहेगी. बिजली विभाग को 24 घंटे मुस्तैद रहने का निर्देश है. डीडीसी डॉ अमित कुमार ने गुरुवार को मेला क्षेत्र का देर शाम एसडीओ रोशन कुशवाहा, नप कार्यपालक पदाधिकारी सह मेला दंडाधिकारी आलोक कुमार, बीडीओ विशाल आनंद, सीओ शशिकांत कुमार, इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष एस के सिंह के साथ निरीक्षण किया. डीडीसी ने जहाज घाट, सीढ़ी घाट, मुख्य नियंत्रण कक्ष, उद्घाटन मंच, घाट रोड, कृष्णगढ़ चौक का निरीक्षण कर तैयारी का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान डीडीसी को नयी सीढ़ी घाट पर बिजली के पोल में करंट प्रवाहित होने की शिकायत दुकानदारों ने की. उन्होंने तत्काल बिजली विभाग के अधिकारियों को इसकी सूचना देते हुए कहा कि अविलंब बिजली पोल की जांच करें. उन्होंने कहा कि बिजली विभाग के अधिकारी मुस्तैदी से मेले में काम करें. एक टीम को 24 घंटे निगरानी के लिए प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया. जहाज घाट की बैरिकेड से डीडीसी संतुष्ट हुए. उन्होंने उद्घाटन मंच व अजगैवीनाथ पुल पर मंजूषा पेटिंग को और बेहतर तरीके से करने की बात कही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement