सुलतानगंज : लक्खीसराय के सरकारी अस्पताल में पदस्थापित डॉ राजू कुमार ने अपराधियों के भय से अपनी पत्नी डॉ रश्मि की क्लिनिक सुलतानगंज से हटा लिया. इसके बावजूद अपराधी मोबाइल पर उनसे रंगदारी व जान मारने की धमकी देते रहे. डॉक्टर दंपती अपराधी की करतूत से तंग आकर भागलपुर एसएसपी से शिकायत की. एसएसपी के निर्देश पर विधि विशेषज्ञ टीम गुरुवार को सुलतानगंज पहुंची. मोबाइल लोकेशन के आधार पर चार लोगों को हिरासत में लिया गया, जिसमें दो लोगों की संलिप्तता सामने आने के बाद दो को छोड़ दिया गया. छापेमारी कर पुलिस ने डॉक्टर की चोरी हुई मोबाइल को भी बरामद कर लिया. इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष एसके सिंह ने बताया कि डॉक्टर दंपती महाजन टोला में अपना क्लिनिक चला रहे थे.
डॉक्टर राजू ने बताया कि मुंशीपट्टी के साहित्यानंद साह उर्फ भुलना अपनी पत्नी का ऑपरेशन कराने पहुंचे थे. ऑपरेशन फीस नहीं दिया. मोबाइल भी डॉक्टर का लेकर भाग गया था. सिम बदल कर अपना सिम लगा उसी मोबाइल से आरोपित ने कई लोगों को धमका कर दिग्भ्रमित कर रहा था. आरोपित डॉक्टर दंपती से भी रंगदारी की मांग की था, नहीं देने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहा था. इस दौरान विगत 19 मई को डॉक्टर की कार में आग लगा दी था. पुलिस अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कर पुलिस छानबीन कर रही थी. मोबाइल लोकेशन के आधार पर मुंशीपट्टी के साहित्यानंद साह को गिरफ्तार कर इसके निशानदेही पर दुधैला के रामदेव मंडल को पकड़ा. लंबी पूछताछ के बाद रामदेव मंडल के घर से डॉक्टर का मोबाइल पुलिस ने बरामद किया. आरोपित ने कांड में अपनी संलितप्ता स्वीकार की. दोनों को न्यायिक हिरासत में भेजा जायेगा.