गोराडीह : गोराडीह भागलपुर मार्ग पर रामचंद्रपुर के समीप चलती ऑटो से गिर कर एक 30 वर्षीया महिला की मौत हो गयी. मृत महिला रोहिता देवी गोराडीह थाना क्षेत्र के ही सरैया गांव के शालिग्राम दास की पत्नी थी. घटना की सूचना पाकर गोराडीह पुलिस पहुंची और महिला को जीवित मान कर उसे इलाज के लिए मायागंज भेजा,
लेकिन महिला के मायागंज पहुंचने से पहले ही मौत हो चुकी थी. परिजनों ने बताया कि महिला बांका अपने रिश्तेदार के यहां से अपने घर लौट रही थी और रास्ते में हादसा हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ऑटो चालक काफी तेज गति से ऑटो चला रहा था. घटना के बाद ऑटो को लेकर चालक मौके से भागने में सफल रहा. थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मामले की प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.