नाथनगर : 1200 रुपये के विवाद में ललमटिया थाना क्षेत्र के बिंद टोली चौक पर रविवार को दिनदहाड़े अपराधी धर्मा यादव उर्फ धर्मेंद्र ने नील कोठी निवासी अभिषेक की गोली मार कर हत्या कर दी. अभिषेक मारवाड़ी कॉलेज में स्नातक पार्ट टू का छात्र था.
Advertisement
“1200 के लिए छात्र की गोली मार हत्या
नाथनगर : 1200 रुपये के विवाद में ललमटिया थाना क्षेत्र के बिंद टोली चौक पर रविवार को दिनदहाड़े अपराधी धर्मा यादव उर्फ धर्मेंद्र ने नील कोठी निवासी अभिषेक की गोली मार कर हत्या कर दी. अभिषेक मारवाड़ी कॉलेज में स्नातक पार्ट टू का छात्र था. घटना सैकड़ों ग्रामीणों के सामने हुई, लेेकिन किसी ने भी […]
घटना सैकड़ों ग्रामीणों के सामने हुई, लेेकिन किसी ने भी पीड़ित युवक अभिषेक की मदद नहीं की. मामले को लेकर अभिषेक के परिजनों ने धर्मा यादव और उसके तीनों भाइयों संतोष यादव, राजकुमार यादव व राजीव यादव के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. इसमें आरोपितों पर अभिषेक से 50 हजार रुपये रंगदारी मांगने का आरोप लगाया गया है. बताया जाता है कि अभिषेक व धर्मा यादव उर्फ धर्मेंद्र दोनों का घर साहेबगंज स्थित नील कोठी बिंद टोली में कुछ ही दूरी पर है. कुछ दिन पहले अपराधी धर्मा यादव ने अपना मोबाइल अभिषेक के पास 1200 रुपये में गिरवी रखा था. इस बीच अभिषेक को पता चला कि दिया गया मोबाइल
"1200 के लिए…
चोरी का है, तो उसने धर्मा को मोबाइल लौटा दिया और अपना पैसा वापस मांगा. इस पर धर्मा यादव ने पैसा देने से इनकार कर दिया. इसको लेकर गुरुवार को दोनों के बीच मारपीट हुई थी. बताया जाता है कि इसी घटना के आक्रोश में धर्मा यादव ने रविवार को विंद टोली चौक पर दिन दहाड़े अभिषेक पर डंडे से हमला कर दिया. सिर पर चोट लगने के कारण अभिषेक जमीन पर गिर गया. अभिषेक के गिरते ही धर्मा यादव ने अपनी कमर से पिस्तौल निकाल कर अभिषेक की गरदन में गोली मार दी.
घटना के लगभग 15 मिनट बाद किसी ग्रामीण ने अभिषेक के घरवालों को सूचना दी. आनन-फानन में परिजन मौके पर पहुंचे और अभिषेक इलाज के लिए मायागंज अस्पताल लेकर गये, जहां इलाज के दौरान डाॅक्टरों ने अभिषेक को मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद ललमटिया थाना और विश्वविद्यालय थाना पुलिस ने धर्मा यादव के घर जाकर छापेमारी की, लेकिन उसके घर पर सभी फरार मिले. हालांकि अभिषेक के परिजनों ने बरारी थाना में दिये आवेदन में धर्मा यादव पर अभिषेक से 50 हजार की रंगदारी मांगने और रंगदारी नहीं देने पर तीनों भाइयों के साथ मिल कर अभिषेक की गोली मार कर हत्या करने का आरोप लगाया है.
शाम होते ही लग जाता है अपराधियों का अड्डा:
ग्रामीण सूत्रों की माने तो साहेबगंज स्थित बिंद टोली चौक के पास स्थित मंदिर में शाम होते ही अपराधियों का जमावड़ा लग जाता है. वहां स्थित चाय दुकान के पास ये अपराधी गांजा सेवन सहित अन्य नशा करते हैं. ग्रामीणों का कहना है कि अगर कोई इन अपराधियों का विरोध करता है, तो अपराधी उसे जान से मारने की धमकी देते हैं. इससे ग्रामीण अपराधियों से भयभीत रहते हैं.
मारवाड़ी कॉलेज में पार्ट टू का छात्र था अभिषेक
ललमटिया थाना क्षेत्र के विंद दोली चौक पर हुई घटना
सैकड़ों ग्रामीणों के सामने दिनदहाड़े मारी गोली
परिजनों ने आरोपित पर 50 हजार रंगदारी मांगने का लगाया आरोप
धर्मा यादव और उसके तीनों भाइयों संतोष यादव, राजकुमार यादव व राजीव यादव के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने आरोपितों के घर पर छापेमारी की, लेकिन सभी आरोपित घर से फरार मिले. आरोपितों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
शहरयार अख्तर, सिटी डीएसपी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement