नारायणपुर : नारायणपुर थाना क्षेत्र के मथुरापुर बाजार में रविवार को देर शाम शोभन यादव उर्फ सुभाष यादव की चाय दुकान पर बैठ कर खुलेआम शराब पी रहे बलहा के राहुल कुमार यादव, मोहम्मद कैलू बैठा और चाय दुकान के मालिक शोभन यादव को नारायणपुर पुलिस ने रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया है. नारायणपुर पुलिस ने तीनों के पास से तीन अंगरेजी शराब की बोतलों को बरामद किया है.
नारायणपुर के थानाध्यक्ष जयंत कुमार ने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि तीनों शराब खरीद बिक्री का धंधा करते थे. पुलिस ने मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली है. गिरफ्तार तीनों लोगों को मंगलवार को सुबह न्यायिक हिरासत में भेजा जायेगा. तीनों के पास शराब कहां से आया पुलिस इस मामले की छानबीन में जुट गयी है.