हालांकि नवगछिया स्थित जाह्नवी चौक के हाई लेवल और लत्तीपुर आढ़त पर देखा यह जाता है कि एक दिन अगर खरीदारों की संख्या ज्यादा रहती है, तो दूसरे दिन और तीसरे दिन कम खरीदार मंडी पहुंचते हैं. इसलिए अगले दो दिनों तक परवल के भाव में किसी प्रकार का चढ़ाव देखे जाने की संभावना नहीं बन रही है. इधर कई किसानों ने बताया कि वह लोग कुछ दिनों तक अपने खेतों से परवल की तुड़ाई नहीं करेंगे, लेकिन परवल की तुड़ाई को ज्यादा से ज्यादा दो से तीन दिन तक ही टाला जा सकता है. इससे अधिक दिन तुड़ाई न होने पर परवल खेत में ही खराब हो जायेगा.
Advertisement
“1 में क्या मिलता है भला, मिलता है न परवल
नवगछिया: परवल के बाजार भाव में गिरावट शुक्रवार को भी जारी रहा. नवगछिया अनुमंडल के विभिन्न मंडियों में शुक्रवार को परवल का भाव डेढ़ रुपये से खुला और एक पर जाकर बंद हो गया. मंडियों में परवल की खरीद करने वाले बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे. अंतिम समय में परवल का रेट 1 रुपये […]
नवगछिया: परवल के बाजार भाव में गिरावट शुक्रवार को भी जारी रहा. नवगछिया अनुमंडल के विभिन्न मंडियों में शुक्रवार को परवल का भाव डेढ़ रुपये से खुला और एक पर जाकर बंद हो गया. मंडियों में परवल की खरीद करने वाले बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे. अंतिम समय में परवल का रेट 1 रुपये खुलने के बाद मंडी में खेतों से आये सभी परवल बिक गये. जानकार बता रहे हैं कि अगर परवल के खरीदारों की संख्या इसी तरह रही तो धीरे-धीरे परवल का रेट चढ़ जायेगा और परवल के किसान राहत की सांस लेंगे.
जदयू किसान मोर्चा ने की बैठक, पदाधिकारियों से करेंगे मुलाकात : हाइ लेवल, जाह्न्वी चौक मंडी में बैठक की अध्यक्षता किसान प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष नवगछिया पारस नाथ साहु ने की. बैठक में निर्णय लिया कि नवगछिया अनुमंडल के किसान कर्ज लेकर खेती करते हैं. किसान कभी बाढ़ से परेशान होते हैं तो कभी मौसम की मार से. दोनों से बच गये, तो बाजार किसानों को मार देता है. नवगछिया अनुमंडल के अधिकतर किसान ऋण लेकर ही खेती करते हैं. ऐसी स्थिति में बैंक का ऋण कैसे चुकता होगा. बिहपुर के लत्तीपुर, जाह्न्वी चौक ब्रह्मा बाबा स्थान मंडी में परवल नहीं बिकने पर किसान मवेशी को खिला रहे हैं. जदयू कार्यकर्ताओं ने कहा कि परवल किसानों की मौजूदा स्थिति को लेकर वह लोग मुख्यमंत्री का भी ध्यान इस ओर आकृष्ट करायेंगे. जदयू का एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को भागलपुर के जिला उद्यान पदाधिकारी से मिल कर परवल किसानों की समस्या को रखेंगे.
नहीं बढ़े परवल के भाव, सदमे में हैं किसान
नवगछिया के परवल भाव के मामले में भले ही बाजार में पिछड़ गया हो, लेकिन नवगछिया का परवल इन दिनों चर्चा में है. नवगछिया के जहान्वी चौक पर बाहर से आए एक सज्जन ने जब एक किलो आम 35 प्रति किलो की दर से खरीदा और आम वाले दुकानदार को 34 रुपये दिये, तो आमवाले ने कहा साहब एक रुपया आप दे ही दो. सज्जन के पास एक रुपये छुट्टे नहीं थे. दुकानदार और ग्राहक के बीच तू तू मैं मैं होने लगी. ग्राहक ने झल्लाकर कहा यार एक रुपए के लिए मरे जा रहे हो! एक रुपये में क्या मिलता है. आम वाले दुकानदार ने बड़ी ठसक के साथ कहा एक रुपये में मिलता है एक किलो परवल. आम खरीदने वाले सज्जन आश्चर्यचकित थे. सज्जन ने कहा कि मेरे शहर पूर्णिया में परवल 10 से 12 रुपये प्रति किलो मिल रहा है. यहां 1 रुपये किलो कैसे मिल रहा है. उन्हें परवल की पूरी कहानी बतायी गयी, तो अगले ही पल देखा गया कि उस सज्जन ने अपना रुख सब्जी मंडी की ओर कर लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement