23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिया के पास फटे दो बम, दहशत

असुरक्षा. गाेनूधाम के पीरपोखर के समीप एक पुलिया के गार्डवाल में रखे गये थे बम जगदीशपुर : जगदीशपुर थाना क्षेत्र के टुट्टा पुल–गोनूधाम मार्ग पर गोनूधाम से करीब दो सौ मीटर दूरी पर पीरपोखर के समीप एक पुलिया में बुधवार को एक अंतराल पर दो बम विस्फोटों से इलाके में दशहत फैल गयी. एक विस्फोट […]

असुरक्षा. गाेनूधाम के पीरपोखर के समीप एक पुलिया के गार्डवाल में रखे गये थे बम

जगदीशपुर : जगदीशपुर थाना क्षेत्र के टुट्टा पुल–गोनूधाम मार्ग पर गोनूधाम से करीब दो सौ मीटर दूरी पर पीरपोखर के समीप एक पुलिया में बुधवार को एक अंतराल पर दो बम विस्फोटों से इलाके में दशहत फैल गयी. एक विस्फोट तो पुलिस के सामने ही हो गया. विस्फोट में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. पुलिस ने मौके से बमों के अवशेष को बरामद कर ली है. अभी बम विस्फोट के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है. पुलिस गहनता से मामले की छानबीन कर रही है.
बम विस्फोट की सूचना पाकर थानाध्यक्ष नीरज तिवारी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन की. वहां पहुंचने के बाद पुलिस ने पुलिया के गार्डवॉल के उपर एक और बम को रखा पाया. उक्त बम को जैसे ही निष्क्रिय करने के लिए बम को एक युवक ने पोखर के पानी में फेंका वैसे ही वह फट गया. पुलिस ने फटे बम के अवशेषों को लेकर थाने पहुंची. थानाध्यक्ष ने बताया कि अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है तथा घटना की गहराई से जांच की जा रही है.
बम विस्फोट पर उठ रहे सवाल : इस विस्फोट को लेकर तरह-तरह के सवाल उठ रहे हैं. इन इलाकों में आये दिन अपराधियों के द्वारा वारदातों को अंजाम दिया जाता रहा है. करीब छह माह पूर्व करमपुर बहियार के समीप हंसडीहा रेलखंड के किनारे झाड़ियों में जबरदस्त बम विस्फोट हुआ था, जिसमें एक मजदूर जख्मी हुआ था. करीब नौ माह पूर्व बालू कारोबारी रंजीत यादव को गोलियों से छलनी कर दिया गया था. चकफतमा के ही छात्र मनीष कुमार की हत्या कर दी गयी थी. कुल मिला कर बम विस्फोट वाला इलाका अपराधियों के लिए सुरक्षित ठिकाना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें