18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूले गिले-शिकवे, गले मिल कहा- ईद मुबारक

सुलतानगंज/अकबरनगर: पूरे प्रखंड में ईद पर सोमवार को सुलतानगंज व अकबरनगर क्षेत्र के मसजिदों में विशेष नमाज अदा की गयी. दिलगौरी के ईदगाह मैदान में विधायक सुबोध राय, पूर्व विधायक फणींद्र चौधरी, प्रखंड राजद अध्यक्ष मो मेराज, पूर्व प्रत्याशी रामावतार मंडल, सांसद प्रतिनिधि अरविंद यादव, राजद नगर अध्यक्ष अनिरूद्ध यादव, प्रदेश कांग्रेस डेलीगेट विनय शर्मा, […]

सुलतानगंज/अकबरनगर: पूरे प्रखंड में ईद पर सोमवार को सुलतानगंज व अकबरनगर क्षेत्र के मसजिदों में विशेष नमाज अदा की गयी. दिलगौरी के ईदगाह मैदान में विधायक सुबोध राय, पूर्व विधायक फणींद्र चौधरी, प्रखंड राजद अध्यक्ष मो मेराज, पूर्व प्रत्याशी रामावतार मंडल, सांसद प्रतिनिधि अरविंद यादव, राजद नगर अध्यक्ष अनिरूद्ध यादव, प्रदेश कांग्रेस डेलीगेट विनय शर्मा, नटबिहारी मंडल, मो अली काजमी, डॉ नईमउद्दीन, मो अफरोज आलम,मो मंजूर, मो नोमान अंसारी आदि ने लोगों से गले मिल कर ईद की बधाई दी.

घाट रोड स्थित गंगा किनारे बाबा सुल्तान शाह, शाही मसजिद में हजारों मुसलिम भाइयों ने अमन,चैन व आपसी सद्भाव की दुआ मांगी. शाही मसजिद के इमाम ने बताया कि रोजेदारों को आज अल्लाह ताला तमाम गुनाहों को माफ कर खुशियों से मालामाल करते हैं. विधायक ने कहा कि ईद आपसी भाईचारे की मिसाल है. उन्होंने कासिमपुर, दिलगौरी, घोरघट, कमरगंज, आलमगीरपुर, रसीदपुर सहित प्रखंड के कई गांव का दौरा किया. अकबरनगर थाना क्षेत्र के ईं0 चिचरौन, रसीदपुर, आलमगीरपुर, सिमराहा में धूमधाम से ईद मनाया गया.

सन्हौला प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड के सभी जगह सोमवार को ईद शांतिपूर्व व सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ. सुबह से ईद का नमाज पढ़ने मसजिद और ईदगाह में भीड़ लगी रही. सभी एक दूसरे के गले मिल कर ईद का मुबारकवाद दी. इस पर्व पर पुलिस काफी चुस्त दिखी. कांग्रेस युवा नेता शुभानन्द मुकेश क्षेत्र का भ्रमण कर लोगों को बधाई दी. भाजपा नेता राजकुमार सिंह ने सन्हौला बाजार के बेलगरिया गांव में डॉ मोहिबुल्ला के आवास पर लोगों को ईद की बधाई दी. मौके पर मो तौकीर,मो सलीम सहित कई गण्यमान्य लोग मौजूद थे.

शाहकुंड प्रतिनिधि के अनुसार शाहकुंड प्रखंड क्षेत्र में ईद का पर्व हर्षोल्लास के माहौल में गले से गले मिल लोगों ने एक दूसरे को मुबारकवाद दी. शाहकुंड थाना परिसर के समीप, उत्तर मोहल्ला, किरणपुर, खैरा, हरनथ, दरियापुर, इंगलिश के मसजिदों में लोगों ने नमाज अदा की.

पीरपैंती प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड में ईद का त्योहार काफी हर्षोल्लास एवं सद्भाव के साथ मनाया गया. नये वस्त्रों में मुसलमान भाइयों व बच्चों ने अपने नजदीक के मसजिदों व ईदगाह में ईद की नमाज पढ़ी और गले मिल कर एक दूसरे को ईद की बधाई दी. पीरपैंती बाजार, सुंदरपुर, नउवा टोली, बाराहाट स्थित थाना परिसर के सामने, शामपुर, श्रीनगर, राजगंज, गोविंदपुर, रोशनपुर, खानपुर, बरमसिया, इमामनगर आदि मसजिदों में लोगों ने ईद की नमाज अदा की. बड़ी संख्या में हिंदु धर्मावलंबी सुंदरपुर स्थित लोजपा नेता मो असलम के आवास पर पहुंच ईद की बधाई दी और सेवई खायी. जदयू प्रखंड अध्यक्ष विवेकानंद गुप्ता ने कई मुसलिम बाहुल्य गांवों में जाकर लोगों को ईद की बधाई दी.
जगदीशपुर/गोराडीह प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड क्षेत्र में ईद शांतिपूर्वक व आपसी भाईचारे के साथ मनायी गयी. जगदीशपुर के पुरैनी, खिरीबांध, बदलूचक, मखना, दोगच्छी, सलेमपुर आदि गांवों में सबसे पहले लोगों सोमवार की सुबह ईदगाह मैदान में ईद की नमाज अदा की. नमाज अदा करने बाद लोगों ने एक दूसरे को गले लगाकर ईद की बधाई दी. ईद को लेकर बच्चे, बुजुर्ग, युवा सब के सब उत्साहित दिखे. ईदगाह मैदान में आयोजित मेले का बच्चों, युवाओं ने लुत्फ उठाया. इसके बाद लोगों ने घर में बने पकवानों, व्यंजनों का आनंद लिया. सोमवार को दिनभर लोग एक दूसरे से मिलते जुलते रहे और एक दूसरे को बधाई देते रहे. गोराडीह के पिथना, कुरुडीह, डहरपुर, माछीपुर, गरहोतिया, चकदरिया आदि गांवों मे ईद हर्षोल्लाष मनी.

नारायणपुर प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड के बलहा ईदगाह में सोमवार को ईद पर्व को लेकर इमाम शमीम के नेतृत्व में नवाज अदा की गयी. सांसद बुलो मंडल, मंटु यादव, तनीशी सिंह व अन्य ने ईद की बधाई दी. जिला परिषद सदस्या उषा मिश्रा व ललन मिश्रा ने नारायणपुर, बलहा, मधुरापुर बाजार व नवटोलिया में जाकर लोगों से पर्व की बधाई दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें