घाट रोड स्थित गंगा किनारे बाबा सुल्तान शाह, शाही मसजिद में हजारों मुसलिम भाइयों ने अमन,चैन व आपसी सद्भाव की दुआ मांगी. शाही मसजिद के इमाम ने बताया कि रोजेदारों को आज अल्लाह ताला तमाम गुनाहों को माफ कर खुशियों से मालामाल करते हैं. विधायक ने कहा कि ईद आपसी भाईचारे की मिसाल है. उन्होंने कासिमपुर, दिलगौरी, घोरघट, कमरगंज, आलमगीरपुर, रसीदपुर सहित प्रखंड के कई गांव का दौरा किया. अकबरनगर थाना क्षेत्र के ईं0 चिचरौन, रसीदपुर, आलमगीरपुर, सिमराहा में धूमधाम से ईद मनाया गया.
सन्हौला प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड के सभी जगह सोमवार को ईद शांतिपूर्व व सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ. सुबह से ईद का नमाज पढ़ने मसजिद और ईदगाह में भीड़ लगी रही. सभी एक दूसरे के गले मिल कर ईद का मुबारकवाद दी. इस पर्व पर पुलिस काफी चुस्त दिखी. कांग्रेस युवा नेता शुभानन्द मुकेश क्षेत्र का भ्रमण कर लोगों को बधाई दी. भाजपा नेता राजकुमार सिंह ने सन्हौला बाजार के बेलगरिया गांव में डॉ मोहिबुल्ला के आवास पर लोगों को ईद की बधाई दी. मौके पर मो तौकीर,मो सलीम सहित कई गण्यमान्य लोग मौजूद थे.
शाहकुंड प्रतिनिधि के अनुसार शाहकुंड प्रखंड क्षेत्र में ईद का पर्व हर्षोल्लास के माहौल में गले से गले मिल लोगों ने एक दूसरे को मुबारकवाद दी. शाहकुंड थाना परिसर के समीप, उत्तर मोहल्ला, किरणपुर, खैरा, हरनथ, दरियापुर, इंगलिश के मसजिदों में लोगों ने नमाज अदा की.
पीरपैंती प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड में ईद का त्योहार काफी हर्षोल्लास एवं सद्भाव के साथ मनाया गया. नये वस्त्रों में मुसलमान भाइयों व बच्चों ने अपने नजदीक के मसजिदों व ईदगाह में ईद की नमाज पढ़ी और गले मिल कर एक दूसरे को ईद की बधाई दी. पीरपैंती बाजार, सुंदरपुर, नउवा टोली, बाराहाट स्थित थाना परिसर के सामने, शामपुर, श्रीनगर, राजगंज, गोविंदपुर, रोशनपुर, खानपुर, बरमसिया, इमामनगर आदि मसजिदों में लोगों ने ईद की नमाज अदा की. बड़ी संख्या में हिंदु धर्मावलंबी सुंदरपुर स्थित लोजपा नेता मो असलम के आवास पर पहुंच ईद की बधाई दी और सेवई खायी. जदयू प्रखंड अध्यक्ष विवेकानंद गुप्ता ने कई मुसलिम बाहुल्य गांवों में जाकर लोगों को ईद की बधाई दी.
नारायणपुर प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड के बलहा ईदगाह में सोमवार को ईद पर्व को लेकर इमाम शमीम के नेतृत्व में नवाज अदा की गयी. सांसद बुलो मंडल, मंटु यादव, तनीशी सिंह व अन्य ने ईद की बधाई दी. जिला परिषद सदस्या उषा मिश्रा व ललन मिश्रा ने नारायणपुर, बलहा, मधुरापुर बाजार व नवटोलिया में जाकर लोगों से पर्व की बधाई दी.