Advertisement
भगवान जगन्नाथ की निकली रथयात्रा
बाजे-गाजे के साथ भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली भागलपुर : शहर के विभिन्न स्थानों नयाबाजार स्थित जगन्नाथ मंदिर, गिरधारी साह हाट व बड़ी बाटा समीप मंदिर से रविवार को भगवान जगन्नाथ की भव्य रथ यात्रा निकाली गयी. जगह-जगह श्रद्धालुओं ने भगवान जगन्नाथ की पूजा-अर्चना कर शोभायात्रा का स्वागत किया. नयाबाजार स्थित जगन्नाथ मंदिर से […]
बाजे-गाजे के साथ भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली
भागलपुर : शहर के विभिन्न स्थानों नयाबाजार स्थित जगन्नाथ मंदिर, गिरधारी साह हाट व बड़ी बाटा समीप मंदिर से रविवार को भगवान जगन्नाथ की भव्य रथ यात्रा निकाली गयी. जगह-जगह श्रद्धालुओं ने भगवान जगन्नाथ की पूजा-अर्चना कर शोभायात्रा का स्वागत किया.
नयाबाजार स्थित जगन्नाथ मंदिर से रथ पर भगवान जगन्नाथ जी को लाइट बत्ती व फूलों से सजाकर विधिवत पूजन कर आसीन किया गया. बाजे-गाजे के साथ भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा नयाबाजार से कोतवाली चौक, स्टेशन चौक, सूजागंज, खलीफाबाग, खरमनचक,दीपनगर, बूढ़ानाथ चौक होते हुए फिर मंदिर में आकर पूरी हुई. पंडित सौरभ मिश्रा ने बताया कि ज्येष्ठ मास की पूर्णिमा के दिन भगवान जगन्नाथ की स्नान यात्रा होने के बाद 16 दिनों तक वे बीमार रहते हैं. आषाढ़ द्वितीया काे पुष्य नक्षत्र में भगवान जगन्नाथ अपने भाई बालभद्र और बहन सुभद्रा के साथ रथ पर विराजमान होकर अपनी मौसी के घर जाते हैं. जाने के क्रम में भक्तों को विश्व में शांति व समृद्धि का आशीर्वाद देते हैं. रथ के साथ चलने वाले श्रद्धालु-भक्त भगवान जगन्नाथ का जयकारा कर रहे थे.
रथयात्रा का संचालन मंदिर के सेवायत समीर मिश्रा ने किया. शोभायात्रा में आनंद कुमार, कैलाशनाथ वाजपेयी, प्रो ब्रजकिशोर चौबे, प्रेमानंद झा, चंद्रशेखर पांडेय, नभय चौधरी, संगीता तिवारी, नीरज तिवारी शामिल हुए. रथयात्रा बाटा गली स्थित मंदिर से निकल कर वैरायटी चौक, खलीफाबाग, खरमनचक, दीपनगर, बूढ़ानाथ चौक, नयाबाजार, रामसर, स्टेशन चौक होते हुए फिर मंदिर पहुंच कर पूरी हुई. रथयात्रा में मुकेश झा, मनोज गुप्ता, सिंटू गुप्ता,नमन कश्यप समेत सौ से अधिक श्रद्धालु शामिल थे.
गिरधारी साह हाट दुकानदार संघ की ओर से राधाकृष्ण ठाकुरबाड़ी से गाजे-बाजे के साथ भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकाली गयी. रथयात्रा में डॉ साम्वे, मिथिलेश, महादेव प्रसाद साह, जगदीश प्रसाद, दिलीप कुमार अमर, नंदकिशोर, प्रवीण कुमार साह, मो जावेद आदि शामिल हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement