भागलपुर : कहलगांव -विक्रमशिला स्टेशन के बीच रविवार को ब्रिज संख्या 113 को उड़ाने को लेकर 11:30 से 16:30 बजे तक मेगा ब्लॉक रहेगा. जिस कारण इस रूट की अप और डाउन की कई ट्रेनों के समय में परिवर्तन किया गया है. डाउन जमालपुर-रामपुर पैसेंजर गाड़ी जमालपुर से 13:05 के बदले 15 बजे खुलेगी. भागलपुर-आजिमगंज […]
भागलपुर : कहलगांव -विक्रमशिला स्टेशन के बीच रविवार को ब्रिज संख्या 113 को उड़ाने को लेकर 11:30 से 16:30 बजे तक मेगा ब्लॉक रहेगा. जिस कारण इस रूट की अप और डाउन की कई ट्रेनों के समय में परिवर्तन किया गया है. डाउन जमालपुर-रामपुर पैसेंजर गाड़ी जमालपुर से 13:05 के बदले 15 बजे खुलेगी.
भागलपुर-आजिमगंज पैसेंजर भागलपुर से 11:40 के बदले 16.00 बजे खुलेगी. डाउन साहिबगंज-जमालपुर पैसेंजर साहिबगंज से 15.05 के बदले 16.00 बजे और डाउन साहिबगंज-आजिमगंज पैसेंजर साहिबगंज से 14.45 के बदले 18.00 बजे खुलेगी. 53415 अप साहिबगंज से 15.25 के बदले 16.00 बजे खुलेगी. इस आशय की जानकारी स्टेशन प्रबंधक ओंकार प्रसाद ने दी.
सावन में भागलपुर से देवघर के लिए सीधी ट्रेन
श्रावणी मेला में भागलपुर से देवघर तक सीधी ट्रने चलने की संभावना बन गयी है. संभावना दो तरह की बन रही है. एक यह कि बोर्ड मेला तक इस ट्रेन को भागलपुर से देवघर तक चलाये या स्थायी तौर पर इसका परिचालन शुरू कर दे. भागलपुर से देवघर तक रेल पटरी भी बिछ गयी है. इस रूट में ट्रेनों का परिचालन भी हो रहा है. अभी भागलपुर से बांका तक ट्रेन जाती है,वहां से फिर बांका से कटोरिया होते हुए यह ट्रेन जाती है. एक रेल अधिकारी नेे बताया कि सब कुछ तैयार है. निर्णय तो बोर्ड को लेना है.
इन स्टेशनाें से गुजरेगी ट्रेन : भागलपुर से के बाद यह ट्रेन टेकानी, धौनी, बाराहाट, मुरहरा, बांका, कटोरिया, करझौसा, चानन होते हुए देवघर जायेगी.