नारायणपुर : प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आयुष मंत्रालय भारत सरकार) की ओर से शिव प्राण मैटी मिशन ऑफ इंडिया के संयोजन में दैनिक जीवन में योग का महत्व विषयक कार्यशाला का आयोजन किया गया. जयप्रकाश महाविद्यालय नारायणपुर के प्राचार्य डॉ विभांशु मंडल ने कहा कि हर व्यक्ति को योग अपनाना चाहिए. इससे शरीर और मन […]
नारायणपुर : प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आयुष मंत्रालय भारत सरकार) की ओर से शिव प्राण मैटी मिशन ऑफ इंडिया के संयोजन में दैनिक जीवन में योग का महत्व विषयक कार्यशाला का आयोजन किया गया. जयप्रकाश महाविद्यालय नारायणपुर के प्राचार्य डॉ विभांशु मंडल ने कहा कि हर व्यक्ति को योग अपनाना चाहिए.
इससे शरीर और मन दोनों स्वस्थ होता है. जीवन अनुशासित व संयमित होता है. इलेक्ट्रोहोमियोपैथिक मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ सुभाष कुमार विद्यार्थी ने कहा कि पूर्ण रूप से निरोग रखने के लिए योग सहज व सुलभ उपाय है. उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक शिवेश झा व उपप्रमुख अशोक कुमार यादव ने भी योग की महत्ता पर चर्चा की. कार्यशाला में नारायणपुर प्रखंड के 13 सरकारी व गैर सरकारी विद्यालय के करीब 1200 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. प्रातः छह बजे विशेष योग शिविर का आयोजन जयप्रकाश महाविद्यालय परिसर में किया गया,
जिसमें उच्च विद्यालय नारायणपुर, शिवधारी सुकदेव उच्च विद्यालय मौजमा-गनौल, नागर उच्च विद्यालय पहाड़पुर, मध्य विद्यालय बलाहा, नारायणपुर, शाहपुर, चौहद्दी, मधुरापुर एवं स्वामी विवेकानंद सरस्वती शिशु मंदिर बलाहा सहित 13 विद्यालयों के छात्र-छात्राओं सहित करीब तीन हजार लोगों ने सामूहिक योगाभ्यास किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी सुदामा साह एवं संचालन डॉ सुधांशु कुमार ने किया. जेपी काँलेज नारायणपुर के मैदान पर स्वामी विवेकानंद सरस्वती शिशु मंदिर, जेपी काॅलेज, इआइओ पब्लिक स्कूल रायपुर के छात्र-छात्राओं, आम लोगों और जनप्रतिनिधियों ने सामूहिक रूप से योगाभ्यास किया. मौके पर पूर्व प्राचार्य राजेंद्र यादव ने कहा कि योग हमें संस्कारवान भी बनाता है.
ढोलबज्जा . आदर्श उच्च विद्यालय कदवा में योग विज्ञान शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का संचालन कर रहे सिकंदर कुमार भास्कर ने शिविर में आये लोगों को योग के बारे में बताया. गोपालपुर . प्रखंड के विभिन्न स्कूलों और गांवों में योग शिविर का आयोजन किया गया.
नवगछिया. नवगछिया हाइस्कूल में पतंजलि योगपीठ और भारत स्वाभिमान न्यास की ओर से आयोजित योग विज्ञान शिविर में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. प्रशिक्षक नायक चंद्रिका प्रसाद यादव थे. शहर के गण्यमान्य लोगों के साथ स्कूल के प्राचार्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह, डॉ आरसी राय, शिक्षाविद रामकुमार साहू, भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद कुमार मंडल, भाजपा नगर अध्यक्ष मुकेश राणा, ताइक्वांडो खिलाड़ी फाइटर जेम्स आदि ने योग किया. मदन अहिल्या महिला महाविद्यालय में एनसीसी, एनएसएस और खेल विभाग की ओर से योग विज्ञान शिविर का आयोजन किया गया.बाल भारती विद्यालय में योग प्रशिक्षक संजय मावंडिया ने योग से होने वाले लाभ के बारे में बताया. इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य डीपी सिंह, प्रशासक राजीव प्रसाद, क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया के अशोक केडिया आदि मौजूद थे. इस्माइलपुर प्रखंड में भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय कुमार यादव व प्रखंड प्रभारी रवीश कुमार भारती के नेतृत्व में योग विज्ञान शिविर का आयोजन किया गया. खरीक कॉलेज, महावीर सिंह विद्यालय चापरहाट सावित्री पब्लिक स्कूल, तेजस्वी पब्लिक स्कूल, अंबे पब्लिक स्कूल, बिहपुर के बभनगामा गांव स्थित चंद्रप्रभा पब्लिक स्कूल में भी योग विज्ञान शिविर का आयोजन किया गया,