21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रजिस्ट्रेशन के पेच में धूल फांक रही सवा करोड़ की एंबुलेंस

भागलपुर: जेएलएनएमसीएच को बहुत इंतजार के बाद बेेहतरीन जीवन रक्षक उपकरणों से लैस सवा करोड़ी एंबुलेंस मिला. लेकिन अब इसके चलने पर ही ग्रहण लग गया है. इस बीएस थ्री इंजन वाले एंबुलेंस का रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि (31 मार्च 2017) बीत जाने के कारण अब इस एंबुलेंस का रजिस्ट्रेशन जिला परिवहन विभाग में नहीं […]

भागलपुर: जेएलएनएमसीएच को बहुत इंतजार के बाद बेेहतरीन जीवन रक्षक उपकरणों से लैस सवा करोड़ी एंबुलेंस मिला. लेकिन अब इसके चलने पर ही ग्रहण लग गया है. इस बीएस थ्री इंजन वाले एंबुलेंस का रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि (31 मार्च 2017) बीत जाने के कारण अब इस एंबुलेंस का रजिस्ट्रेशन जिला परिवहन विभाग में नहीं हो पा रहा है. अब 28 जून को आयुक्त की अध्यक्षता में होनेवाली रोगी कल्याण समिति की बैठक में इस बारे में कोई फैसला लिया जायेगा.
मरीजों को नहीं मिलेगी सहूलियत : मायागंज हॉस्पिटल से हर रोज औसतन चार से पांच गंभीर मरीजों को पटना रेफर किया जाता है. रेफर किये जाने वाले हर चार से पांच गंभीर मरीजों की तुलना में महज एक ही अल्सा एंबुलेंस मौजूद है. रेफर मरीज की तुलना में अल्सा एंबुलेंस कम होने के कारण अन्य गंभीर मरीज के परिजन बाहर के प्राइवेट एंबुलेंस को किराये पर लेते हैं. यह एंबुलेंस मिला तो लगा कि अब गंभीर मरीजों को थोड़ी राहत मिलने लगेगी. लेकिन अब इसमें भी परेशानी है.
इस एंबुलेंस में हैं ये-ये लाइफ सेविंग उपकरण : इस एंबुलेंस में वेंटिलेटर, डेफिब्रिलेटर, इसीजी, कॉर्डियक माॅनिटर, आॅक्सीजन कांसन्ट्रेटर समेत करीब एक दर्जन अत्याधुनिक उपकरण है.
एक साल तक राज्य स्वास्थ्य समिति ने पटना में रखा : इस एंबुलेंस को करीब एक साल पहले पॉवर ग्रिड कॉरपोरेशन ने स्टेट हेल्थ सोसाइटी को हैंडओवर कर दिया था. एक साल तक इस बीएस थ्री एंबुलेंस का समिति ने रजिस्ट्रेशन तक नहीं कराया. जब 31 मार्च 2017 को बीएस थ्री वाले गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन पर रोक लगा दी गयी तो समिति ने मई के तीसरे सप्ताह में इस अल्सा को मायागंज हॉस्पिटल के हवाले कर दिया.
हैंडओवर के अगले दिन ही भेज दिया लेटर : अधीक्षक
मई के तीसरे सप्ताह में जब राज्य स्वास्थ्य समिति ने जेएलएनएमसीएच को हैंडओवर किया. उसके अगले ही दिन मैने डीटीओ को एंबुलेंस के रजिस्ट्रेशन के लिए भेज दिया. वहां से जवाब आया कि 31 मार्च के बाद बीएस थ्री वाहनों का रजिस्ट्रेशन बंद हो गया है. अब प्रधान सचिव परिवहन से बात करनी होगी. अब इस मुद्दे को 28 जून को रोगी कल्याण समिति की बैठक में समिति के अध्यक्ष व आयुक्त के समक्ष रखा जायेगा.
डॉ आरसी मंडल, अधीक्षक जेएलएनएमसीएच भागलपुर
पहले से ही कम, पड़ोसी जिले में भी भेजी जाती है एंबुलेंस : जिला में स्वीकृत 24 एंबुलेंस में सात खराब होने के कारण 17 एंबुलेंस ही चल रहे हैं. इन किल्लत के बीच पड़ोसी जिले में भी एंबुलेंस की जरूरत होने पर भागलपुर से ही एंबुलेंस को भेजा जाता है.
श्रावणी मेला को लेकर मांगा अतिरिक्त आठ एंबुलेंस : सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार ने स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव से श्रावणी मेला को लेकर आठ अतिरिक्त एंबुलेंस मांगा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें