18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर में बिन लाइसेंस चल रहे 89 बूचड़खाने

बुधवार को इनके खिलाफ जारी होगा नोटिस, मांगा जायेगा जवाब भागलपुर : शहर में 89 बूचड़खाने बिना लाइसेंस चल रहे हैं. मंगलवार को पांच वार्डों में नगर निगम द्वारा किये गये सर्वे में 89 ऐसे बूचड़खाने पाये गये, जिनके पास इसे चलाने के लिए जरूरी लाइसेंस तक नहीं था. इन बूचड़खानों को नोटिस बुधवार को […]

बुधवार को इनके खिलाफ जारी होगा नोटिस, मांगा जायेगा जवाब

भागलपुर : शहर में 89 बूचड़खाने बिना लाइसेंस चल रहे हैं. मंगलवार को पांच वार्डों में नगर निगम द्वारा किये गये सर्वे में 89 ऐसे बूचड़खाने पाये गये, जिनके पास इसे चलाने के लिए जरूरी लाइसेंस तक नहीं था. इन बूचड़खानों को नोटिस बुधवार को दिया जायेगा. मंगलवार को नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह ने ट्रेड लाइसेंस का काम देख रहे महेश साह को यह जिम्मेवारी दी है. दो माह पहले नगर निगम में हुई बैठक में निर्णय लिया गया था कि शहर के सभी वैध-अवैध बूचड़खाने का सर्वे किया जायेगा. इसके तहत शहर के वार्ड नंबर 39, 40, 41, 43 व 44 का सर्वे किया गया.
सर्वे कर रहे स्वच्छता निरीक्षक राकेश भारती ने बताया कि इन्हें बुधवार को नोटिस देकर इनसे 24 घंटे के अंदर जवाब मांगा जायेगा. सर्वे कार्य में स्वच्छता निरीक्षक राकेश भारती, गौतम मलिक, सभी पांच वार्डों के तहसीलदार के साथ-साथ बड़ी संख्या में बबरगंज, मोजाहिदपुर पुलिस व नगर निगम का धावा दल मौजूद रहा.
पार्षद चुनाव के कारण नहीं हुआ था सर्वे : करीब दो महीने पूर्व जब अलीगंज रोड स्थित एक धार्मिक स्थल पर हड्डी रखने का मामला प्रकाश में आया तो हरकत में आये निगम प्रशासन ने जिला व पुलिस अधिकारी, शहर के सभी बूचड़खाना संचालक व विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के साथ बैठक की. बैठक में तय किया गया कि बूचड़खाना संचालक निर्धारित मानक के अनुसार इसका संचालन करें. इसी बीच नगर निकाय चुनाव आ गया. इस वजह से सर्वे टल गया.
निगम के सर्वे पर उठने लगे सवाल : शहर में करीब 150 से अधिक छोटे-बड़े बूचड़खाने हैं. लेकिन जिस तरह से नगर निगम के सर्वे में सिर्फ 89 बूचड़खानें मिले हैं, ऐसे में इस सर्वे पर ही सवाल उठने लगे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें