18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरफ्तारी हुई, तो बिजली ठप

डॉक्टर से मारपीट. हड़ताल पर रहे बिजलीकर्मी, दी चेतावनी बिजली श्रमिक संघ ने कहा, आइएमए के दबाव में पुलिस बना रही दबाव, निष्पक्ष जांच कराने की मांग डा विजय कृष्ण के साथ मारपीट और क्लिनिक में तोड़फोड़ के मामले में आइएमए की ओर से गिरफ्तारी की मांग व धमकी पर जताया रोष, हड़ताल पर रहे […]

डॉक्टर से मारपीट. हड़ताल पर रहे बिजलीकर्मी, दी चेतावनी

बिजली श्रमिक संघ ने कहा, आइएमए के दबाव में पुलिस बना रही दबाव, निष्पक्ष जांच कराने की मांग
डा विजय कृष्ण के साथ मारपीट और क्लिनिक में तोड़फोड़ के मामले में आइएमए की ओर से गिरफ्तारी की मांग व धमकी पर जताया रोष, हड़ताल पर रहे कर्मचारी
भागलपुर : डा विजय कृष्ण के साथ मारपीट और क्लिनिक में तोड़फोड़ के मामले में आइएमए की ओर से बिजली कर्मचारियों की गिरफ्तारी की मांग पर बिजली श्रमिक संघ ने रोष एवं असंतोष प्रकट किया है. मंगलवार को सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि संबंधित चिकित्सक के आरोप के आधार पर आइएमए के दबाव में किसी बिजलीकर्मी की गिरफ्तारी हुई, तो तत्काल बिना सूचना के सभी बिजलीकर्मी शहर की बिजली आपूर्ति बाधित कर हड़ताल पर चले जायेंगे. इससे पूर्व फ्रेंचाइजी बिजली कर्मचारी एक दिवसीय हड़ताल पर रहे. बिजली श्रमिक संघ के बैनर तले कर्मचारियों ने बिजली दफ्तर बंद रखा.
सभी कर्मचारी कंपनी के प्रधान कार्यालय खरमनचक में जुटे और मजदूर यूनियन के अध्यक्ष विनय कुमार दुबे की अध्यक्षता में आपातकालीन बैठक की. कर्मचारियों ने कनीय अभियंता प्रखर प्रकाश श्रीवास्तव के आकस्मिक निधन पर शोक प्रस्ताव पारित किया. बिजली श्रमिक संघ के सुनील कुमार झा ने आरोप लगाया कि डा विजय कृष्ण के क्लिनिक में प्रखर प्रकाश श्रीवास्तव की आकस्मिक मृत्यु चिकित्सक की लापरवाही से हुई. मृत्यु प्रमाण पत्र की मांग पर चिकित्सक व उनके कंपाउंडर के बीच हुई नोक-झोंक हुई. इस दौरान विवाद शांत कराने गये कंपनी के एचआर विभाष कुमार सिंह व अन्य कामगारों पर झूठा मुकदमा किया गया. इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की गयी. उन्होंने बताया कि सभा के दौरान ही सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि आइएमए के दबाव में अगर गिरफ्तार हुई, तो बिना किसी सूचना के कर्मचारी बिजली स्ट्राइक पर चले जायेंगे. बैठक के दौरान अध्यक्ष गुलाम रसूल, महामंत्री आदित्य कुमार व अन्य काफी संख्या में फ्रेंचाइजी कंपनी के कर्मचारी उपस्थित थे.
हड़ताल के दौरान उपभोक्ताओं को नहीं मिली सेवा-सुविधा : कर्मचारियों के हड़ताल पर रहने से मंगलवार को उपभोक्ताओं को बिजली से संबंधित सेवा-सुविधा नहीं मिली. दूर-दरार से पहुंचे उपभोक्ताओं को बिजली दफ्तर से बैरंग लौटना पड़ा. काउंटर नहीं खुलने से बिल कलेक्शन कार्य ठप रहा. हजाराें उपभोक्ताओं को बिना बिल भुगतान किये लौटना पड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें