भागलपुर: छावनी में तब्दील डीआरडीए सभागार के बाहर शुक्रवार को जितनी शांति छायी हुई थी, उससे इतर सभागार के अंदर महिला पार्षदों के बीच शब्द-बाण चल रहे थे. यह मामला मेयर पद की प्रबल दावेदार वार्ड-50 की सीमा साहा व वार्ड-19 की प्रीति शेखर के बीच का था. पार्षदों के शपथ ग्रहण करने के बाद मेयर पद को लेकर प्रस्तावक वार्ड-21 के पार्षद संजय सिन्हा व समर्थक वार्ड-41 पार्षद संध्या गुप्ता ने वार्ड-50 की सीमा साह का नाम दिया. इस पर वार्ड-19 की पार्षद डॉ प्रीति शेखर ने विरोध जताया.
उन्होंने पूछा कि वार्ड-50 पार्षद सीमा साहा के खिलाफ उम्र विवाद को लेकर आदमपुर थाना में मामला दर्ज है. उप विकास आयुक्त के पास भी जांच चल रही है. ऐसी परिस्थिति में पार्षद सीमा साहा को मेयर पद पर लड़ने की अनुमति देंगे? इस पर निर्वाची पदाधिकारी बोले, पार्षद सीमा साहा के खिलाफ जांच कर ली गयी है. उनके खिलाफ राज्य निर्वाचन आयोग से कोई निर्देश नहीं आया है. इस कारण सीमा साहा मेयर पद की दावेदारी के लिए मान्य होंगी. जवाब सुनते ही पार्षद डॉ प्रीति शेखर बैठ गयीं.
मेयर की गोपनीयता शपथ में अटकी सीमा साहा : जब निर्वाची पदाधिकारी सह डीएम ने मेयर सीमा साहा को गोपनीयता की शपथ दिलाने लगे, तो वह अपना नाम बोलने के साथ ही अटक गयीं. निर्वाची पदाधिकारी बोले, आपको शपथ तो लेना होगा. चलिये, मैं आगे-आगे पढ़ रहा हूं, आप पीछे से उन्हें दोहराइये. इस तरह पार्षद सीमा साहा गोपनीयता की शपथ ले सकीं.
डिप्टी मेयर के प्रस्तावक बने प्रमोद लाल व समर्थक बनीं निशा दुबे : उप मेयर पद को लेकर राजेश वर्मा के प्रस्तावक प्रमोद लाल बने. वहीं उनके समर्थक के तौर पर पार्षद निशा दुबे थीं. उप मेयर पद के विपक्ष में डॉ प्रीति शेखर खड़ी हुई थीं.
मेयर दावेदार प्रत्याशियों के बीच नोक-झोंक : सामान्य वार्ड से जीत होने के बावजूद पिछड़े वर्ग की बबीता दहिया ने अपना जाति सर्टिफिकेट साथ लेकर नहीं आयी थीं. जब मेयर प्रत्याशी के तौर पर सीमा साहा के प्रतिद्वंदी में बबीता दहिया की घोषणा हुई तो उन्होंने निर्वाची पदाधिकारी सह डीएम से जाति का सर्टिफिकेट घर से मंगवाने की गुजारिश की.
डीएम ने उनकी मांग को मान लिया. सर्टिफिकेट लाने में देरी हो रही थी, तो सीमा साहा ने उठ कर विरोध जताया. कहा कि जब पहले से ही जाति सर्टिफिकेट लाने की बात थी तो फिर इतनी देरी क्यों हो रही है. इस पर डीएम ने हस्तक्षेप करते हुए कहा कि मेयर-उपमेयर चयन के शुरू होने का समय दोपहर 12 बजे तय है, उसके खत्म होने का कोई समय निर्धारित नहीं है. इस कारण देरी होने का कोई मामला नहीं है, सभी को मौका मिलना चाहिए.