जिला प्रशासन ने मेला को लेकर भेजा था आमंत्रण
Advertisement
उद्घाटन में आयेंगे नगर विकास व आवास मंत्री
जिला प्रशासन ने मेला को लेकर भेजा था आमंत्रण डीएम की अध्यक्षता में 15 जून को होगी अहम बैठक भागलपुर : सुलतानगंज के सीढ़ी घाट पर आठ जुलाई को होनेवाले श्रावणी मेला उद्घाटन में नगर विकास व आवास मंत्री महेश्वर हाजिरी आयेंगे. उन्होंने जिला प्रशासन के भेजे आमंत्रण पर अपनी सहमति दे दी है. मेला […]
डीएम की अध्यक्षता में 15 जून को होगी अहम बैठक
भागलपुर : सुलतानगंज के सीढ़ी घाट पर आठ जुलाई को होनेवाले श्रावणी मेला उद्घाटन में नगर विकास व आवास मंत्री महेश्वर हाजिरी आयेंगे. उन्होंने जिला प्रशासन के भेजे आमंत्रण पर अपनी सहमति दे दी है.
मेला आयोजन को लेकर डीएम आदेश तितरमारे की अध्यक्षता में सुलतानगंज के यात्री शेड में 15 जून को अहम बैठक होगी. इसमें प्रशासन, पुलिस सहित रेलवे के अधिकारी सहित नगर परिषद व पंचायत के जन प्रतिनिधि भी शामिल होंगे. इसमें 11 मई को हुई बैठक में दिये निर्देश की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा करेंगे. पूर्व की बैठक में विभिन्न विभागों को मेला आयोजन के बारे में कार्य करने की जिम्मेवारी दी गयी थी. डीएम की बैठक में कांवरिया पथ में पड़नेवाले वार्ड व पंचायत के प्रतिनिधि को भी बुलाया गया है. डीडीसी अमित कुमार ने बताया कि श्रावणी मेला को लेकर वेबसाइट पर मेला के बारे में पूरी जानकारी रहेगी. इस बार भी मोबाइल एप भी रहेगा.
अस्थायी बस पड़ाव का प्रस्ताव आया: अंचलाधिकारी द्वारा सदर एसडीओ रोशन कुशवाहा को अस्थायी बस पड़ाव की पार्किंग का प्रस्ताव भेज दिया गया है. इस पार्किंग को लेकर अनुमंडल पर बोली करवायी जायेगी. पिछले वर्ष मेला के लिए चार जगहों पर पड़ाव बनाया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement