18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह घंटे पांच नर्सों के भरोसे इमरजेंसी

मायागंज. इलाज कराने में मरीजों के छूटे पसीने, तीमारदारों को हुई परेशानी भागलपुर : मायागंज हॉस्पिटल में इमरजेंसी के तीन वार्ड में भरती मरीजों के सेवा की जिम्मेदारी बुधवार को छह घंटे तक महज पांच नर्सों के हवाले रही. इस वार्ड में उस वक्त करीब 70 से ज्यादा मरीज विभिन्न वार्डों से लेकर गैलरी में […]

मायागंज. इलाज कराने में मरीजों के छूटे पसीने, तीमारदारों को हुई परेशानी

भागलपुर : मायागंज हॉस्पिटल में इमरजेंसी के तीन वार्ड में भरती मरीजों के सेवा की जिम्मेदारी बुधवार को छह घंटे तक महज पांच नर्सों के हवाले रही. इस वार्ड में उस वक्त करीब 70 से ज्यादा मरीज विभिन्न वार्डों से लेकर गैलरी में इलाजरत थे. नर्सों की संख्या कम होने से मरीजों को इलाज कराने में पसीना छूट गया. बुधवार को दोपहर बाद 2:30 बजे इमरजेंसी के मेडिसिन वार्ड में 27, सर्जरी में 13, पीडियाट्रिक में तीन व आइओपीडी से भेजे गये 16 नये मरीज इलाजरत थे.
मरीजों की भीड़ का आलम यह था कि 40 बेड वाले इमरजेंसी का हर बेड भरा था. इमरजेंसी की गैलरी से लेकर ब्लड बैंक के सामने व रेडियोलॉजी विभाग के सामने तक मरीज भरे थे. इसके उलट इमरजेंसी के मेडिसिन वार्ड में तीन व पीडियाट्रिक्स व सर्जरी वार्ड में एक-एक नर्स की ड्यूटी इवनिंग शिफ्ट में रही. इस दौरान आधे घंटे में सर्जरी व पीडियाट्रिक वार्ड में भरती मरीजों के परिजनों ने सिर्फ कुछ पल के लिए हंगामा मचाया कि उनके मरीज को देखने के लिए न तो नर्स मिल रही और न ही डॉक्टर. इमरजेंसी के तीन वार्ड में वर्तमान में 35 नर्सों की तैनाती है. इस हिसाब से हर शिफ्ट में कम से कम 10 नर्सों की तैनाती होनी चाहिए.
नवजात को वेसोफिक्स नहीं लगा पायी नर्स, हंगामा
मशाकचक की 67 दिन की बेबी रूही को बुधवार को भरती कराया गया. परिजनों का आरोप था कि दो से ढाई बजे तक शिशु वार्ड में तैनात नर्स उषा बच्ची काे वेसोफिक्स नहीं लगा पायी. इसके चक्कर में उसने मासूम की दोनों कलाई में करीब आधा दर्जन स्थान पर सूई घुसायी. परिजन जब एसीओ रूम में डॉक्टर को बुलाने गया, तो वहां बताया कि बच्चों का डॉक्टर नहीं है. कंट्रोल रूम में परिजनों ने शिकायत कि तो पता चला कि डॉक्टर एसीओ रूम में मौजूद था. परिजनों के हंगामा करने पर डॉक्टर ने बच्ची को देखा, और नीकू(एनआइसीयू) वार्ड में रेफर कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें