18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फेंका पड़ा है हजारों टन मक्का लापरवाही. सुरक्षा की व्यवस्था नहीं, चोरी छिपे ले जा रहे लोग

भागलपुर : भागलपुर रेलवे स्टेशन के माल गोदाम के बाहर खुले में रखा हजारों बोरी मक्का बरबाद हो रहा है. कई बोरियां फट चुकी हैं और मक्का जमीन पर बिखर रहा है. बारिश के पानी से इसके सड़ने की आशंका है. जिसको जहां मौका मिला बोरे में मक्का भर ले जा रहा है. बाेरियां इस […]

भागलपुर : भागलपुर रेलवे स्टेशन के माल गोदाम के बाहर खुले में रखा हजारों बोरी मक्का बरबाद हो रहा है. कई बोरियां फट चुकी हैं और मक्का जमीन पर बिखर रहा है. बारिश के पानी से इसके सड़ने की आशंका है. जिसको जहां मौका मिला बोरे में मक्का भर ले जा रहा है. बाेरियां इस तरह रखी है, जैसे रेलवे को कोई मतलब ही नहीं हो. माल गोदाम से मक्का बाहर भेजना है. मक्का के बाेरे बारिश में भीग गये हैं. दर्जनों बोरे फट गये हैं, जिससे लाखों रुपये का मक्का जमीन पर बिखरा है.

गुड्स शेड नहीं रहने से मक्का की यह स्थिति हुई. दिन के उजाले में भी इस मक्के को झोले में चोरी छिपे लोग भर कर ले जा रहे हैं, लेकिन इसे देखने वाला कोई नहीं है. लगभग 15 दिनों से मक्का बरबाद हो रहा है. जिसका मक्का है वह भी इसे सुरक्षित रखने में दिलचस्पी नहीं ले रहा है. अभी तक मक्का का तीन रैक पहले दक्षिण भारत के राज्यों में भेजा है. बाकी बोरे रैक के अभाव व बारिश होने से सड़ रहा है.

सभी बाेरे को सही तरीके से ढका तक नहीं : माल गाेदाम के बाहर खुले आसमान में रखे मक्का के बोरे के नीचे भी कुछ नहीं रखा गया है. मक्का को बारिश के समय में भी सही तरीके से नहीं ढका गया, जिससे आधे से अधिक मक्के के बाेरे बारिश के पानी से भीग गये हैं. रैक में रख कर बंद किया गया, तो यह खराब हो जायेगा. अगर मूसलधार बारिश हो गयी, तो मक्के की स्थिति और खराब हो जायेगी.
पटरी पर भी पसर गयी है मकई : जो मक्का रैक में रखने के लिए माल गोदाम परिसर में रखा है, उसकी स्थिति बहुत ही खराब है. कई बोरी इधर-उधर बिखरी है. कई बोरी से मक्का फट कर बाहर हो गया है. मक्का को कोलकाता की एक कंपनी ने गोदाम परिसर में लायी है. मक्के की देख-रेख करनेवाले भी बेपरवाह हो गये हैं.
प्रसंस्करण उद्योग के अभाव में मक्का जा रहा बाहर
भागलपुर व इसके आसपास के जिले मक्का उत्पादन का केंद्र है. यहां से लाखों टन मक्का दूसरे राज्यों में भेजा जाता है. इलाके में खाद्यान्न प्रसंस्करण उद्योग उपलब्ध नहीं रहने से किसानों को उनके उत्पाद की ऊंची कीमत नहीं मिल पाती है. निजी कंपनी पॉप कॉर्न, बेबी कॉर्न बना करोड़ों कमा रही है और किसान अपने उत्पाद को मामूली कीमत में बेचने को मजबूर हैं.
रेलवे की जिम्मेवारी रैक देना व सामान को सुरक्षित पहुंचाना
स्टेशन अधीक्षक आेंकार प्रसाद ने कहा कि यह जिम्मेवारी रेलवे की नहीं हैं कि उस मक्के को कैसे बचाया जायेे. रेलवे का काम सिर्फ रैक देना और किराया लेना है. उन्होंने बताया कि यह मक्का साउथ जाता है. यहां से अभी तक तीन रैक गया है. मंगलवार को रैक आ रहा है, उसमें मक्का भरा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें