24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर सैंडिस कंपाउंड विकास समिति को किया गया भंग, समिति के अध्यक्ष ने जताया विरोध

Bhagalpur news: सैंडिस कंपाउंड विकास समिति के अध्यक्ष डॉ डीपी सिंह ने प्रेस बयान जारी कर बताया कि समिति कार्यकारिणी के 15 कार्यकारिणी सदस्यों में तीन सदस्यों ने बैठक कर समिति को भंग कर दिया, जो कि असंवैधानिक है.

भागलपुर: जयप्रकाश उद्यान सह सैंडिस कंपाउंड विकास समिति के अध्यक्ष डॉ डीपी सिंह ने प्रेस बयान जारी कर बताया कि समिति कार्यकारिणी के 15 कार्यकारिणी सदस्यों में तीन सदस्यों ने बैठक कर समिति को भंग कर दिया, जो कि असंवैधानिक है. उन्होंने बताया कि 19 जून को समिति की आमसभा हुई थी. इसमें एक साल के लिए समिति पदाधिकारियों को पूर्ववत रखा गया.

पूर्व कोषाध्यक्ष ने एक साल पहले दिया था त्यागपत्र

पूर्व कोषाध्यक्ष अमरनाथ गोयनका ने एक साल पहले ही अपना त्यागपत्र दे दिया था, जिसे स्वीकार कर लिया गया. श्री गोयनका ने समिति से अलग होकर हाइकोर्ट में सीडब्ल्यूसी दाखिल किया. इसके बाद रविवार को बिना अध्यक्ष के आदेश से बैठक बुलायी गयी और समिति कार्यकारिणी को भंग कर दिया गया. बैठक में तीन सदस्य ही शामिल थे. इस तरह के कार्यक्रम को 17 सितंबर को ही निरस्त कर दिया गया था. सचिव रवि कुमार ने अमरनाथ गोयनका को लाभ पहुंचाने के लिए समिति को भंग किया. मैदान व उद्यान के विकास को लेकर जिलाधिकारी एवं नगर आयुक्त से मिलकर धन्यवाद दिया.

25 को होगा पदाधिकारियों का चुनाव

जयप्रकाश उद्यान सह सैंडिस कंपाउंड विकास समिति की ओर से ग्रीन पार्क में उपाध्यक्ष दिलीप राय की अध्यक्षता में बैठक हुई. सचिव रवि कुमार ने बताया कि संरक्षक डॉ विनोद कुमार शामिल हुए. बैठक में निर्णय हुआ कि 25 सितंबर को सभी पदाधिकारियों का चुनाव होगा. चुनाव के बाद समिति में उपजे विवादों का समाधान होगा. उन्होंने बताया कि बैठक में 57 सदस्य शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें