16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कबड्डी खेल प्रतियोगिता में रामपुर की टीम ने मलकौली को 19 पॉइंट से हराया

महाशिवरात्रि के अवसर पर प्रखंड बगहा दो अंतर्गत नयागांव-रामपुर पंचायत स्थित पोखरा पर लगने वाले मेला में कबड्डी खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

हरनाटांड़. महाशिवरात्रि के अवसर पर प्रखंड बगहा दो अंतर्गत नयागांव-रामपुर पंचायत स्थित पोखरा पर लगने वाले मेला में कबड्डी खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि अभय कुमार सिंह, बीडीसी हिरामन कुमार, अमित जायसवाल व एडवोकेट अरुण कुमार मिश्रा द्वारा फीता काटकर किया गया. जिसमें चार टीमों ने भाग लिया. मेला समिति के आयोजक विक्की जायसवाल, अनमोल कुमार, करण कुमार, रितेश कुमार आदि ने बताया कि बगहा एक, मलकौली, रामपुर एवं नयागांव के कुल चार टीमों के बीच कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित की गयी है. फाइनल मैच रामपुर बनाम मलकौली के बीच खेला गया. जिसमें रामपुर की टीम ने मलकौली को 19पॉइंट से हराकर मैच को अपने नाम कर लिया. विजेता टीम को पुरस्कार स्वरूप साइकिल दिया गया. मौके पर वाल्मीकिनगर विधायक प्रतिनिधि पुरुषोत्तम उपाध्याय, विनोद सिंह, नितेश सिंह, शिक्षक सदावृक्ष बैठा, स्थानीय चौकीदार सुभाष यादव सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें