27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

योगापट्टी में आग से 100 घर जले, लाखों की क्षति

आग लगने से लगभग 100 घर जल कर राख हो गये.

योगापट्टी . अंचल के सिसवा मंगलपुर पंचायत के खापटोला व मंगलपुर गांव में रविवार की शाम अचानक आग लगने से लगभग 100 घर जल कर राख हो गये. आग की लपेटे इतनी तेज थी कि ग्रामीण अपने सामान नहीं निकाल सके और उनके घर के सारे सामान खाक हो गये. हालांकि सूचना मिलने के बाद पहुंची अग्निशमन दस्ता ने ग्रामीणों के साथ आग पर काबू पा लिया. जानकारी के अनुसार जिस समय आग लगी, उस समय घर के सभी सदस्य खेती के कार्य में लगे हुए थे. इस कारण घर से एक भी सामग्री बाहर नहीं निकाले जा सके. ग्रामीणों ने बताया कि खाप टोला गांव निवासी रामदेव चौधरी के घर में अचानक आग लग गई. देखते देखते ही मंगलपुर बढ़ई टोला गांव निवासी अमर शर्मा के घर में अचानक आग लग गई और देखते देखते ही 100 घर जलकर राख हो गये. जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक छोटेलाल साह, विपिन साह, सूर्य यादव, रंगीला यादव, उमेश यादव, प्रभु यादव, बली यादव, गुरचुन चौधरी, अशोक चौधरी, अर्जुन यादव, रामदेव चौधरी सहित लगभग 100 लोगों का घर जलकर राख हो गये. अगलगी की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची सीओ प्रज्ञा नयनम ने आगलगी की जायजा लेते हुए राजस्व कर्मचारी को रिपोर्ट तैयार करने की बात कही. साथ ही उन्होंने बताया कि पीड़ित परिवार की सूची तैयार की जा रही है. आपदा से मिलने वाली सहायता राशि व सामग्री जल्द ही पीड़ित परिवार को मुहैया कराई जाएगी. तत्काल सूखा राहत सामग्री का व्यवस्था की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें