20.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हार्डवेयर गोदाम में शराब पार्टी करते छह लोग लिये गये हिरासत में

छौड़ाही बाजार में पुलिस ने 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की देर शाम छौड़ाही बाजार स्थित एक हार्डवेयर गोदाम में छापेमारी कर आधा दर्जन लोगों को हिरासत में ले लिया गया.

छौड़ाही. छौड़ाही बाजार में पुलिस ने 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की देर शाम छौड़ाही बाजार स्थित एक हार्डवेयर गोदाम में छापेमारी कर आधा दर्जन लोगों को हिरासत में ले लिया गया. पुलिस रेड में पकड़ाये लोगों में सांवत पंचायत के छौड़ाही बाजार निवासी हार्डवेयर व्यवसायी महेश लाल, इलक्ट्रोनिक दीपक लाल,किराना व्यवसायी गौतम लाल उर्फ पुट्टु, अमारी पंचायत के बरदाहा गांव निवासी छौड़ाही बाजार में बर्तन व्यवसायी घनश्याम पौद्दार, आटीआइ काॅलेज के कर्मचारी बखड्डा गांव निवासी अनिल कुमार एवं नारायणपीपड़ पंचायत के पन्सल्ला का राकेश पंडित शामिल बताये गये हैं. मेडिकल जांच करवाये जाने पर छौड़ाही के सांवत पंचायत अंतर्गत बखड्डा गांव निवासी आइटीआइ कॉलेज कर्मचारी रामदेव दास के अनिल कुमार एवं पन्सल्ला के राकेश पंडित के शराब पीने की पुष्टि हुई है. शराब पार्टी में पुलिस रेड पड़ने की बात रात में ही क्षेत्र में फैल गयी थी.सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर छापेमारी की बात वायरल होने लगी. देर रात अचानक पुलिस छापेमारी की वजह लोगों को समझ नहीं आ रहा था.पुलिस द्वारा बाद में वजह क्लियर किये जाने पर शराब पार्टी चलने की बात सामने आयी.हिरासत में लिये गये लोगों को छुड़ाने के लिए सारी रात लोग थाना एवं अस्पताल भाग दौड़ करते रहे. शराब पार्टी चलने की सूचना पर थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी सुमित शेखर स्वयं पुलिस टीम के साथ अंबेडकर चौक स्थित हार्डवेयर दुकान पर छापेमारी कर घेराबंदी कर दी. प्रशिक्षु डीएसपी ने जानकारी देते हुये बताया कि दुकान के भीतरी भाग स्थित गोदाम परिसर में कुछ लोग चौकड़ी लगाकर बैठ पाये गये.शराब सेवन की शंका पर 6 लोगों को हिरासत में लिया गया. हिरासत में लिए गये सभी छह लोगों का चेरिया बरियारपुर में मेडिकल जांच करवाया गया. जांच में दो लोगों बखड्डा के अनिल कुमार एवं पन्सल्ला के राकेश पंडित के शराब पीने की पुष्टि हुई है.इन दोनों के खिलाफ विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है.वहीं शेष लोगों को निजी मुचलका पर थाने से मुक्त कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें