हथियार के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार
Advertisement
सीपीएम नेता हत्याकांड का हुआ खुलासा
हथियार के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार बेगूसराय : सीपीएम नेता रामसागर पासवान हत्याकांड में पुलिस ने हथियार के साथ दो नामजद सहित तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक रंजीत कुमार मिश्रा ने बताया कि 36 घंटे में हत्याकांड का खुलासा करने में सफलता हाथ लगी है. ज्ञात हो कि एक जून को बछवाड़ा […]
बेगूसराय : सीपीएम नेता रामसागर पासवान हत्याकांड में पुलिस ने हथियार के साथ दो नामजद सहित तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक रंजीत कुमार मिश्रा ने बताया कि 36 घंटे में हत्याकांड का खुलासा करने में सफलता हाथ लगी है. ज्ञात हो कि एक जून को बछवाड़ा थाना क्षेत्र के कादराबाद निवासी सीपीएम नेता रामसागर पासवान की हत्या अपराधियों ने गोली मार कर दी थी. जिसके बाद परिजनों ने नामजद मामला दर्ज कराया था.
अपने कार्यालय कक्ष में पत्रकारों से बातचीत करते हुए एसपी रंजीत कुमार मिश्रा ने बताया कि हत्याकांड में शामिल आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए तेघड़ा एसडीपीओ के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया. छापेमारी दल द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्याकांड में शामिल नामजद आरोपित भगवानपुर थाना क्षेत्र के तेयाय निवासी कुख्यात अपराधी मुरारी कुमार,बछवाड़ा थाना क्षेत्र के हादीपुर निवासी भोला सिंह को गिरफ्तार करने में सफलता हाथ लगी. साथ ही हत्याकांड में सहयोगी तेघड़ा थाना क्षेत्र के नोनपुर निवासी राजबल्लभ सहनी को गिरफ्तार किया गया है.एसपी ने बताया कि पुलिस की गिरफ्त में आये अपराधियों के पास से एक देशी कट्टा,दो जिंदा कारतूस एवं घटना में उपयोग किये गए पल्सर मोटरसाइकिल बरामद किया गया.
जेल में बंद कुख्यात अपराधियों ने रची थी हत्या की साजिश:पुलिस की गिरफ्त में आये कुख्यात अपराधी मुरारी कुमार ने कई अहम खुलासा करके पुलिस को चौंका दिया है. मुरारी ने पुलिस को बताया कि स्थानीय जेल में बंद कुख्यात अपराधी बछवाड़ा थाना क्षेत्र के हादीपुर निवासी सोनू सिंह और मनोज सिंह ने जेल में ही सीपीएम नेता रामसागर पासवान के हत्या की साजिश रची थी. इस हत्याकांड को अंजाम देने के लिए कुख्यात अपराधी मुरारी कुमार को सुपारी दी गयी थी. एसपी श्री मिश्रा ने बताया कि मुरारी कुमार के ऊपर हत्या सहित कई संगीन मामले दर्ज हैं. जिसमे भगवानपुर थाने में एक और बछवाड़ा थाने में दो मामले दर्ज हैं.
प्रतिशोध में ली गयी थी सीपीएम नेता की जान:सीपीएम नेता हत्याकांड में पुलिस ने अहम खुलासा किया है. पुलिस अधीक्षक रंजीत कुमार मिश्रा ने बताया कि कुख्यात अपराधी सोनू और मनोज के भाई बंटी की हत्या सन 2012 में कर दी गयी थी. जिसमे सोनू और मनोज को शक था कि उसके भाई की हत्या में सीपीएम नेता रामसागर पासवान का हाथ है. इसी प्रतिशोध में आकर जेल में बंद कुख्यात अपराधी सोनू और मनोज ने सीपीएम नेता की हत्या करवा दी.
छापेमारी दल में तेघड़ा थानाध्यक्ष रामस्वारथ पासवान,बछवाड़ा थानाध्यक्ष सुमित कुमार,फुलबड़िया थानाध्यक्ष रंजीत रंजन, भगवानपुर थानाध्यक्ष बालमुकुंद राय, मंसूरचक थानाध्यक्ष मिंटू कुमार सिंह, तियाय ओपी प्रभारी राजीव रंजन, पुलिस अवर निरीक्षक वजीर खां सहित सशस्त्र बल शामिल थे.
एआइएसएफ पांच को करेगा चक्का जाम
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement